रुक जाना नहीं / Ruk Jana Nahi
Ruk Jana Nahi
Ruk Jana Nahi Exam Time Table 2022

रुक जाना नहीं 10 वीं टाइम टेबल दिसम्बर 2022 – Ruk Jana Nahi Class 10th time Table

मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड रुक जाना नहीं परीक्षा टाइम टेबल 2022

मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड रुक जाना नहीं परीक्षा को एक वर्ष में दो बार जारी करता है। बोर्ड द्वारा परीक्षा को जून और दिसम्बर में आयोजित करवाया जाता है। जिन विद्यार्थियों ने रुक जाना नहीं परीक्षा के लिए आवेदन किया है। उन सभी छात्र/छात्राओं के लिए रुक जाना नहीं 10 वीं की परीक्षा 15 से 24 दिसम्बर करवाए जायेंगे।

रुक जाना नहीं कक्षा 10 वीं का एडमिट कार्ड

Ruk Jana Nahi Class 10th admit card जारी कर दिया गया है। सभी छात्रों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के 15 दिन पहले जारी कर दिया जाता। छात्र/छात्राएं रुक जाना नहीं कक्षा 10 वीं एडमिट कार्ड को www.mpsos.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके आलावा एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक ऊपर दिया गया है आप वह से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

रुक जाना नहीं 10 वीं टाइम टेबल सम्बन्धित प्रश्न उत्तर

Ruk Jana Nahi Class 10th एग्जाम कब करवाए जाएंगे ?

रुक जाना नहीं कक्षा 24 दिसम्बर तक करवाए जाएंगे।

रुक जाना नहीं कक्षा 10th एग्जाम किसके द्वारा जारी किया जाता है ?

रुक जाना नहीं कक्षा 10th एग्जाम मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल बोर्ड द्वारा जारी किया जाता है।

हम Ruk Jana Nahi Class 10th time Table कैसे चेक कर सकते हैं ?

उसके लिए आपको www.mpsos.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया आपको आर्टिकल में ऊपर दी गयी है।

रुक जाना नहीं कक्षा 10 वीं का एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा ?

अभी तक एडमिट कार्ड को जारी नहीं किया गया परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। सभी छात्रों को एडमिट कार्ड जारी होने पर सूचित दिया जाएगा।

एडमिट कार्ड में हमे कौन कौन सी जानकारियां प्राप्त होंगी ?

छात्र का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम, सब्जेक्ट कोड, परीक्षा की तिथि, परीक्षा प्रारम्भ होने का समय आदि जानकारिया प्राप्त होंगी।

रुक जाना नहीं का फॉर्म / आवेदन पत्र कब भरा जाएगा ?

रुक जाना नहीं का आवेदन पत्र जुलाई तक भर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठना चाहता है वो इसकी अंतिम तिथि से पहले ये आवेदन पत्र को भर सकते हैं।

 

तारीखविषय
दिसंबरसामाजिक विज्ञान (300)
दिसंबरविशिष्ट भाषा – हिंदी (001), द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य – हिंदी (401)
दिसंबरविशिष्ट भाषा – उर्दू (008), तृतीय भाषा सामान्य – उर्दू (508)
दिसंबरविशिष्ट भाषा – संस्कृत (012),
द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य – संस्कृत (512),
दिसंबरगणित (100)
दिसंबरविज्ञान (200)
दिसंबरतृतीय भाषा सामान्य – मराठी (502), गुजराती (504), पंजाबी (507), सिंधी (509)
केवल मूक बधिर छात्रों के लिए -पेंटिंग
केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिये – संगीत
दिसंबरविशिष्ट भाषा – अंग्रेजी (011), द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य – अंग्रेजी (411)
दिसंबरनेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के समस्त विषय
Axis Bank
Paynearby Axis Bank Savings Account Opening
Paynearby Axis CASA

Tangible Benefits to Savings Account Customer

Zero balance account , Zero non maintenance/ monthly service charges.

Interest in the range of 33.5% on daily balances
maintained


Free NEFT/RTGS via Digital Channel (Mobile & Internet
Banking).


Visa Platinum Card at an issuance fee of Rs. 250(+tax)
and annual fee of Rs.100(+tax)


Daily withdrawal limits (ATM+AePS withdrwal) of Rs.
40,000 and
Rs. 3,00,000 for shopping transactions


Personal accident insurance cover of up to Rs. 2 Lakhs, if
swiped
( Shopping)once, every 90 days.


24×7 Accessible Axis Bank Customer Care details

Tangible Benefits to Savings Account Customer Intangible Benefits to Savings Account
Customers

Convenience of opening a bank account at the
nearby stores and access it beyond Banking

Hours


Aspirational benefit of being a bank account
holder of one of the largest
private sector Bank


Instant Bank account opening through eKYC /
biometric


Safety in terms of funds stored in digital format


Money lying with the trustworthy and credible
organisation


Easy Access to funds at any time of the day via
ATM and Retailer outlets

Benefits to Retailers

Attractive commission to Retailers on each account Opening
Credibility and Trust growth in the market
Consistent income Account opening, Withdrawal, deposit and other new transactions
Up Sell/ Cross sell other products in their shop and thus increase in footfalls

Paynearby Axis

Some Common FAQs
1.
Is Cash Deposit @ Retailer Outlet available ?
Currently this facility is not available
It is expected to come soon.
However customer can use branches, NEFT
IMPS or Cash Deposit Machines to deposit cash in the
account.

2. When can I start using
AePS Withdrawal for this account?
As soon as the account is activated, Customer receives a
sms about the same and thus the AePS
withdrawal can start.

3.
What is AePS withdrawal limit & charges ?
ATM &
AePS withdrawal has a combined limit of 40,000/ per day.
Charges for ATM and
AePS withdrawal beyond 5 free transactions are 20/ +Taxes .
Customers are requested to use this feature judiciously .

4.
If an retailer has opened a Current account for himself Can he still open the Savings account for
himself?

Bank has this program mainly for
“New to Bank” customers So anyone who does not hold any past
relationship with Axis Bank (Savings Account, Current Account, Credit Card, Loan ,
etc ) . In this
scenario, by opening CA
retailer has created a relationship with Bank and thus will not be allowed
to open a Savings account .

Also retailers are requested to open a Retailer Current Account first to avail
TDS Waiver on Cash
Withdrawals”
( Under Section 194N of Income Tax Act , 1961)
5. Aadhaar Seeding process during account opening ?

There is a section during Savings Account opening for Aadhaar Linking and Seeding . If the customer says Yes

here, Axis Bank will initiate the process with NPCI . (Please refer to screenshot here)

List

1500/ Subscription Fees
(This is charged one time

to Retailer

Retailer

NA

Distributor

100/-

Super
Distributor

50/-

For each successful
Customer Current or

Savings Account opening

45/-

21/-

9/-

Asix CASA
SPICE MONEY AXIS CASA ERROR AND SOLUTION

स्पाइस मनी द्वारा Asix Bank खाता खोलते समय आने वाली error और उनका समाधान

Spice Money Axis Bank
Spice Money Axis Bank
Spice Money Axis CASA (Current Account Saving Account Service Live)
Asix CASA

Spice Money Axis Bank Current A/c Saving A/c (CASA)

भारत की सबसे बड़ी Fintech कंपनी स्पाइस मनी और Axis बैंक आपने 20 लाख से भी ज्यादा स्पाइस मनी अधिकारी (रिटेलर) भाइयो के लिए लेकर आया है ग्राहकों के लिए Current Bank Account और Saving Bank Account खोलें की सुविधा जो की सभी स्पाइस मनी अधिकारी (रिटेलर) के लिए निशुल्क रहेगी मतलब इस सर्विस को Activate करने के लिए हमारे स्पाइस मनी अधिकारी (रिटेलर) को अन्य Fintech कंपनी के जैसा अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा ये प्रक्रिया पूर्णता ऑनलाइन, पारदर्शी और सुरक्षित है, स्पाइस मनी अधिकारी इस सेवा को शुरू करने आपने डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करे , और अपना भौतिक सत्यापन ( Physical Verification ) कराये ये आवश्यक है ,जीरो MAB Current Bank Account इस फिनटेक इंडस्ट्री में स्पाइस मनी का एक पहल है

Product Feature - Current Ac

  • e-kyc आधारित प्रकिया के माध्यम से खाता open किया जायेगा
  • अगर Current Account स्पाइस मनी अधिकारी का है तो ये खाता टीडीएस (TDS on Cash withdral Under Section 194N(III) of Income Tax act) फ्री रहेगा
  • खाता तुरंत (Instant) एक्टिवेट होगा मतलब जमा निकासी instant की जा सकती है
  • मासिक औसत शेष (MAB-Monthly Average Balance) की आवस्यकता नहीं
  • एटीएम कार्ड का वार्षिक शुल्क 250/- + GST
  • कोई रखरखाव (Maintenance) शुल्क नहीं
 
 

Other Features

  • Home और Non Home ब्रांच में अधिकतम 1 लाख रुपये नगद प्रतिमाह जमा करने की सुविधा (1 लाख रुपये प्रतिमाह से अधिक जमा नहीं कर सकते)
  • नगद निकासी फ्री (unlimted) कोई सीमा नहीं
  • Cheque Book फ्री
  • NEFT और RTGS  निशुल्क
  • IMPS चार्ज
    • 10000  रूपए तक 2.50/- प्रति लेनदेन
    • 10001  से 1 लाख  रूपए तक 5/-  प्रति लेनदेन
    • 1 लाख से 2 लाख  रूपए तक 15/-  प्रति लेनदेन
    • 2 लाख से अधिक पर 25/-  प्रति लेनदेन

       

Axis Bank

Product Feature - Saving Ac

  • e-kyc आधारित प्रकिया के माध्यम से खाता open किया जायेगा
  • खाता तुरंत (Instant) एक्टिवेट होगा मतलब जमा निकासी instant की जा सकती है
  • मासिक औसत शेष (MAB-Monthly Average Balance) की आवस्यकता नहीं
  • खाता खोलते समय न्यूनतम शुरूआती (Minimum Initial Funding) 500/- की आवस्यकता होगी
  • एटीएम कार्ड का वार्षिक शुल्क 250/- + GST
  • एटीएम के माध्यम से 40000/- रूपए तक प्रतिदिन निकासी
  • और POS (पॉइंट ऑफ़ सेल) से 3 लाख रूपए तक प्रतिदिन की सीमा

Transaction Benefits

  • फ्री 4 फर्स्ट Transaction प्रति माह
  • नगद Transaction Non Home Branch
    • 25000 प्रतिदिन निशुल्क
    • 25000 से ज्यादा होने पर Rs. 5/- प्रतिहजार शुल्क

Other Features

  • प्रति वर्ष एक Cheque बुक फ्री (20 चेक वाली)
  • एक से अधिक चेक बुक होने पर 100/- प्रति चेक बुक शुल्क
  • Axis Bank ATM से 5 निकासी प्रतिमाह निशुल्क
  • Axis Bank ATM से बैलेंस चेक करना Unlimited पूर्णता फ्री
  • अन्य बैंक के एटीएम से 5 निकासी और बैलेंस चेक निशुल्क
  • फ्री निकासी के बाद 20/- प्रति निकासी और फ्री बैलेंस चेक के बाद 1 0/- प्रति बैलेंस चेक
  • NEFT और RTGS  निशुल्क
  • IMPS चार्ज
    • 1000  रूपए तक 2.50/- प्रति लेनदेन
    • 1001  से 1 लाख  रूपए तक 5/-  प्रति लेनदेन
    • 1 लाख से 2 लाख  रूपए तक 15/-  प्रति लेनदेन
    • डिमांड ड्राफ्ट शुल्क
      • 10000 रुपये तक 50/-
      • 10000 रूपए से अधिक पर 5/- प्रति हजार (न्यूनतम 75/- रूपए )

         

         

 

 

स्पाइस मनी अधिकारी द्वारा खोले गए खाते में जमा निकासी की सुविधा प्रदान की जावेगी वर्त्तमान में AEPS ( आधार कार्ड ) के माध्यम से निकासी सुविधा उपलब्ध है जल्द ही जमा करने की सुविधा भी प्रारम्भ की जावेगी

Sushil Modi (Spice Money Distributor)

Watch on YouTube https://www.youtube.com/@modi-infotech

 

Patna HC Translator Online Form 2022
Patna High Court Law Assistant (LA) Recruitment

पटना (बिहार) उच्च न्यायालय ट्रांसलेटर पद के लिए आवेदन आमंत्रित 

Patna High Court HC Are Invited to Online Application Form For Translator (Patna HC Translator Recruitment 2022). Interested Candidate Completed All Eligibility Criteria And Apply Online Application Form. Before You Apply Online Application Form Please Read Full Notification. Patna HC Translator Recruitment 2022

IMPORTANT DATES

Application Start : 21-10-2022
Last Date Apply Online : 11-11-2022
Last Date Pay Exam Fee : 11-11-2022
Admit Card : Available Soon
Exam Date : 08 January 2023

APPLICATION FEE
Gen / OBC / EWS : Rs.1000/- SC / ST / PH : Rs.500/- Pay Exam Fee Online Debit Card, Credit Card, Net Banking Mode.

Vacancy Details Total Post : 39

Post

Translator

Category

GR

BC

EBC

EWS

SC

ST

Total Post

16

05

07

04

06

01

Eligibility

Graduation with English Subject.
And Diploma in Computer Application.
Age : 18-37 Years.
Age As on 01.07.2022
Extra Age As Per Rules.

Download Notification

Apply Online

Official Website

केसर के तिलक का महत्व व लाभ
केसर के तिलक का महत्व व लाभ

केसर के तिलक का महत्व व लाभ

हिंदू संस्कृति में तिलक का बहुत महत्व माना जाता है। कोई धार्मिक कार्य या पूजा-पाठ में सबसे पहले सबको तिलक लगाया जाता है। यही नही जब हम कभी किसी धार्मिक स्थल पर जाते हैं तब भी सर्वप्रथम हमें तिलक लगाया जाता है। दरअसर हिंदू संस्कृति व शास्त्रों में तिलक को मंगल व शुभता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए जब भी कोई व्यक्ति शुभ काम के लिए जाता है तो उसके मस्तक पर तिलक लगाकर उसे विदा किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं तिलक आपकी कई मनोरामनाएं भी पूरी करता है।
शास्त्रों में तिलक के संबंध में विस्तार से बताया गया है। अलग-अलग पदार्थों के तिलक करने से अलग-अलग कामनाओं की पूर्ति होती है। चंदन, अष्टगंध, कुमकुम, केसर आदि अनेक पदार्थ हैं जिनके तिलक करने से कार्य सिद्ध किए जा सकते हैं। यहां तक कि ग्रहों के दुष्प्रभाव भी विशेष प्रकार के तिलक से दूर किए जा सकते हैं।

तिलक का मुख्य स्थान मस्तक पर दोनों भौ के बीच में होता है, क्योंकि इस स्थान पर सात चक्रों में से एक आज्ञा चक्र होता है। शास्त्रों के अनुसार प्रतिदिन तिलक लगाने से यह चक्र जाग्रत हो जाता है और व्यक्ति को ज्ञान, समय से परे देखने की शक्ति, आकर्षण प्रभाव और उर्जा प्रदान करता है। इस स्थान पर अलग-अलग पदार्थों के तिलक लगाने का अलग-अलग महत्व है। इनमें सबसे अधिक चमत्कारी और तेज प्रभाव दिखाने वाला पदार्थ केसर है। केसर का तिलक करने से कई कामनाओं की पूर्ति की जा सकती है।

दांपत्य में कलह खत्म करने के लिए
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
जिन लोगों का दांपत्य जीवन कलहपूर्ण हो उन्हें केसर मिश्रित दूध से शिव का अभिषेक करना चाहिए। साथ ही अपने मस्तक, गले और नाभि पर केसर कर तिलक करें। यदि लगातार तीन महीने तक यह प्रयोग किया जाए तो दांपत्य जीवन प्रेम से भर जाता है।

मांगलिक दोष दूर करने के लिए
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
जिस किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में मांगलीक दोष होता है ऐसे व्यक्ति को दोष दूर करने के लिए हनुमानजी को लाल चंदन और केसर मिश्रित तिलक लगाना चाहिए। इससे काफी फायदा मिलता है।

सफलता और आरोग्य प्राप्त करने के लिए
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
जो व्यक्ति अपने जीवन में सफलता, आकर्षक व्यक्तित्व, सौंदर्य, धन, संपदा, आयु, आरोग्य प्राप्त करना चाहता है उसे प्रतिदिन अपने माथे पर केसर का तिलक करना चाहिए। केसर का तिलक शिव, विष्णु, गणेश और लक्ष्मी को प्रसन्न करता है। शिव से साहस, शांति, लंबी आयु और आरोग्यता मिलती है। गणेश से ज्ञान, लक्ष्मी से धन, वैभव, आकर्षण और विष्णु से
भौतिक पदार्थों की प्राप्ति होती है।

आकर्षक प्रभाव पाने के लिए
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
केसर में जबर्दस्त आकर्षण प्रभाव होता है। प्रतिदिन केसर का तिलक लगाने से व्यक्ति में आकर्षण प्रभाव पैदा होता है और प्रत्येक व्यक्ति को सम्मोहित करने की शक्ति प्राप्त कर लेता है।

केसर के तिलक होने वाले अन्य लाभ
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
1 जिन स्त्रियों को शुक्र से संबंधित समस्या है, जैसे पति से अनबन, परिवार में लड़ाई झगड़े, मान-सम्मान की कमी हो वे किसी महिला या कन्या को मेकअप किट के साथ केसर दान करें।

2घर में आर्थिक तंगी बनी रहती है। पैसे की बचत नहीं होती है तो नवरात्रि या किसी भी शुभ दिन सात सफेद कौडि़यों को केसर से रंगकर उन्हें लाल कपड़े में बांधें और श्रीसूक्त के सात बार पाठ करें। अब इस पोटली को अपनी तिजोरी में रखें। जल्द ही धनागम होने लगेगा।

3अपने व्यापार या कामकाज से जुड़े दस्तावेज जैसे बही-खातों, तिजोरी आदि जगह केसर की स्याही का छिड़काव करने से व्यापार खूब फलता है।

4 मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए एक सफेद कपड़े को केसर की स्याही से रंगें। अब इस कपड़े को अपनी तिजोरी या दुकान आदि के गल्ले में बिछाएं और पैसा इसी कपड़े पर रखें। यह स्थान पवित्र बना रहे इसका खास ध्यान रखें। ऐसा करने से लक्ष्मी प्रसन्न होती है और पैसे की आवक अच्छी होती है।

5 चतुर्दशी और अमावस्या के दिन घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा यानी नैऋत्य कोण में केसर की धूप देने के पितृ प्रसन्न होते हैं। इससे पितृदोष शांत होता है और व्यक्ति के जीवन में तरक्की होने लगती है।

वर्डप्रेस में टेक्स्ट सिलेक्शन और कॉपी/पेस्ट को कैसे रोकें?
How to Prevent Text Selection and Copy/Paste in WordPress 
How to Prevent Text Selection and Copy/Paste in WordPress
How to Prevent Text Selection and Copy/Paste in WordPress
हाल ही में, हमारे एक पाठक ने हमसे पूछा कि वे वर्डप्रेस में टेक्स्ट चयन और कॉपी/पेस्ट को कैसे रोक सकते हैं?
कई publishers जो लोगों को उनकी सामग्री चोरी (कॉपी/पेस्ट) करने से रोकना चाहते हैं, वे इसे लागू करना चाह सकते हैं। यह मूल रूप से लोगों के लिए आपकी वेबसाइट से टेक्स्ट कॉपी करना थोड़ा कठिन बनाता है।
इस Post में, हम आपको दिखाएंगे कि वर्डप्रेस में टेक्स्ट चयन और कॉपी / पेस्ट को आसानी से कैसे रोका जा सकता है।

टेक्स्ट चयन को क्यों रोकें अपनी वर्डप्रेस साइट पर कॉपी/पेस्ट करने से

कई ब्लॉगर पाते हैं कि उनकी सामग्री चोरी (कॉपी/पेस्ट) हो जाती है और बिना अनुमति के उपयोग की जाती है।
यह तब भी हो सकता है जब कोई व्यक्ति आपकी या आपकी पूरी सामग्री को मैन्युअल रूप से कॉपी करता है।
इसे और अधिक कठिन बनाने का एक तरीका यह है कि लोगों को आपके टेक्स्ट को कॉपी और पेस्ट करने से रोका जाए। आप उनके लिए अपनी वेबसाइट पर टेक्स्ट का चयन करना कठिन बनाकर ऐसा कर सकते हैं।

अपने परिवर्तनों को सभी के लिए लाइव करने के लिए स्क्रीन के top पर 'Publish' बटन पर क्लिक करना न भूलें।

याद रखें, तकनीक की समझ रखने वाले उपयोगकर्ता अभी भी source code देख सकते हैं या अपनी इच्छानुसार किसी भी चीज़ की कॉपी बनाने के लिए Inspect tool का उपयोग कर सकते हैं। ये तकनीक उन लोगों को भी नहीं रोकेगी जो RSS का उपयोग करके सामग्री लाने के लिए ऑटो-ब्लॉगिंग टूल का उपयोग कर रहे हैं।

इसे ध्यान में रखते हुए, आइए वर्डप्रेस में टेक्स्ट सिलेक्शन और कॉपी को रोकने के कुछ तरीकों पर एक नजर डालते हैं।

Preventing Text Selection/Copy Using CSS /CSS का उपयोग करके टेक्स्ट कॉपी को रोकना

यह method सरल है, और आपको बस अपनी वर्डप्रेस थीम में कुछ कस्टम CSS Code जोड़ने की आवश्यकता होगी। 

सबसे पहले, आपको थीम कस्टमाइज़र लॉन्च करने के लिए वर्डप्रेस एडमिन एरिया में अपीयरेंस (Appearance) » कस्टमाइज़ (Customize) पेज पर जाना होगा।

थीम कस्टमाइज़र में, आपको बाएं कॉलम से  Custom CSS tab पर क्लिक करना होगा।
अब, आप अपने वर्डप्रेस थीम में Custom CSS जोड़ने के लिए एक बॉक्स देखेंगे। बस निम्नलिखित Custom CSS Code को उस बॉक्स में कॉपी और पेस्ट करें।

* {
  -webkit-touch-callout: none; /* iOS Safari */
  -webkit-user-select: none; /* Safari */
  -khtml-user-select: none; /* Konqueror HTML */
  -moz-user-select: none; /* Old versions of Firefox */
  -ms-user-select: none; /* Internet Explorer/Edge */
   user-select: none; /* Non-prefixed version, currently supported by Chrome, Opera and Firefox */
}
How to Prevent Text Selection and Copy/Paste in WordPress
How to Prevent Text Selection and Copy/Paste in WordPress
अपने परिवर्तनों को सभी के लिए लाइव करने के लिए स्क्रीन के Top पर 'Publish' बटन पर क्लिक करना न भूलें।
अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो कृपया वर्डप्रेस वीडियो tutorials के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
इस धनतेरस पर यह चीज लेकर आएं घर में, चमक जाएगी किस्मत, धन बरसेगा जमकर
धनतेरस

धनतेरस 2022: 23 अक्टूबर 2022 रविवार के दिन धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा। धनतेरस पर कई लोग सोना, चांदी और बर्तन के साथ ही वाहन आदि खरीदते हैं। धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा होती है। धन्वंतरि को आयुर्वेद का जन्मदाता और ज्ञाता माना गया है। इस दिन उनकी पूजा करने से जातक रोगमुक्त होता है। इस दिन बहुत ही सस्ती मात्र कुछ चीजें खरीदने से रोग और शोक मिटकर जातक सुख और समृद्धि प्राप्त करता है। आओ जानते हैं कि वे कौनसी चीजें हैं जिनमें से एक आप खरीद सकते हैं।

धनतेरस पर क्या खरीदना शुभ होता है


〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
1. कमलगट्टा का बीज :- कमल के फल को कमलगट्टा कहते हैं। इसके अंदर से जो बीज निकलते हैं उनकी माला बनती हैं। आप चाहे तो माल खरीद सकते हैं लेकिन इनके बीज मिले तो उसे खरीदकर माता धन्वंतरि देव और माता लक्ष्मी को अर्पित करें। माता लक्ष्मी को कमल का फूल, फल और बीज बहुत ही पसंद हैं।

2. औषधी :- इस दिन औषधी जरूर खरीदना चाहिए। औषधियां हमें निरोगी बनाए रखती हैं। मान्यता के अनुसार कालाबच, घौडबच, कायस्थ, हेमवती, शंकर जटा और सर्व औषधी जैसी कुछ ऐसी औषधियां हैं जिन्हें खरीदकर घर में रखने से रोग दूर भागते हैं।

3. गोमती चक्र और कोड़ियां :- इस दिन बच्चों की सुरक्षा के लिए गोमदी चक्र और धन समृद्धि बढ़ाने के लिए कोड़ियां जरूर खरीदें।

4. झाड़ू :- इस दिन झाडू खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसे वर्षभर के लिए घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है।

5. धनिया :- इस दिन जहां ग्रामीण क्षेत्रों में धनिए के नए बीज खरीदते हैं वहीं शहरी क्षेत्र में पूजा के लिए साबुत धनिया खरीदते हैं। इसे खरीदकर माता लक्ष्मी को अर्पित करते हैं। धनतेरस पर इसे खरीदना बहुत ही शुभ होता है।