Spice Money Axis CASA (Current Account Saving Account Service Live)

Spice Money Axis CASA (Current Account Saving Account Service Live)
Asix CASA

Spice Money Axis Bank Current A/c Saving A/c (CASA)

भारत की सबसे बड़ी Fintech कंपनी स्पाइस मनी और Axis बैंक आपने 20 लाख से भी ज्यादा स्पाइस मनी अधिकारी (रिटेलर) भाइयो के लिए लेकर आया है ग्राहकों के लिए Current Bank Account और Saving Bank Account खोलें की सुविधा जो की सभी स्पाइस मनी अधिकारी (रिटेलर) के लिए निशुल्क रहेगी मतलब इस सर्विस को Activate करने के लिए हमारे स्पाइस मनी अधिकारी (रिटेलर) को अन्य Fintech कंपनी के जैसा अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा ये प्रक्रिया पूर्णता ऑनलाइन, पारदर्शी और सुरक्षित है, स्पाइस मनी अधिकारी इस सेवा को शुरू करने आपने डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करे , और अपना भौतिक सत्यापन ( Physical Verification ) कराये ये आवश्यक है ,जीरो MAB Current Bank Account इस फिनटेक इंडस्ट्री में स्पाइस मनी का एक पहल है

Product Feature - Current Ac

  • e-kyc आधारित प्रकिया के माध्यम से खाता open किया जायेगा
  • अगर Current Account स्पाइस मनी अधिकारी का है तो ये खाता टीडीएस (TDS on Cash withdral Under Section 194N(III) of Income Tax act) फ्री रहेगा
  • खाता तुरंत (Instant) एक्टिवेट होगा मतलब जमा निकासी instant की जा सकती है
  • मासिक औसत शेष (MAB-Monthly Average Balance) की आवस्यकता नहीं
  • एटीएम कार्ड का वार्षिक शुल्क 250/- + GST
  • कोई रखरखाव (Maintenance) शुल्क नहीं
 
 

Other Features

  • Home और Non Home ब्रांच में अधिकतम 1 लाख रुपये नगद प्रतिमाह जमा करने की सुविधा (1 लाख रुपये प्रतिमाह से अधिक जमा नहीं कर सकते)
  • नगद निकासी फ्री (unlimted) कोई सीमा नहीं
  • Cheque Book फ्री
  • NEFT और RTGS  निशुल्क
  • IMPS चार्ज
    • 10000  रूपए तक 2.50/- प्रति लेनदेन
    • 10001  से 1 लाख  रूपए तक 5/-  प्रति लेनदेन
    • 1 लाख से 2 लाख  रूपए तक 15/-  प्रति लेनदेन
    • 2 लाख से अधिक पर 25/-  प्रति लेनदेन

       

Axis Bank

Product Feature - Saving Ac

  • e-kyc आधारित प्रकिया के माध्यम से खाता open किया जायेगा
  • खाता तुरंत (Instant) एक्टिवेट होगा मतलब जमा निकासी instant की जा सकती है
  • मासिक औसत शेष (MAB-Monthly Average Balance) की आवस्यकता नहीं
  • खाता खोलते समय न्यूनतम शुरूआती (Minimum Initial Funding) 500/- की आवस्यकता होगी
  • एटीएम कार्ड का वार्षिक शुल्क 250/- + GST
  • एटीएम के माध्यम से 40000/- रूपए तक प्रतिदिन निकासी
  • और POS (पॉइंट ऑफ़ सेल) से 3 लाख रूपए तक प्रतिदिन की सीमा

Transaction Benefits

  • फ्री 4 फर्स्ट Transaction प्रति माह
  • नगद Transaction Non Home Branch
    • 25000 प्रतिदिन निशुल्क
    • 25000 से ज्यादा होने पर Rs. 5/- प्रतिहजार शुल्क

Other Features

  • प्रति वर्ष एक Cheque बुक फ्री (20 चेक वाली)
  • एक से अधिक चेक बुक होने पर 100/- प्रति चेक बुक शुल्क
  • Axis Bank ATM से 5 निकासी प्रतिमाह निशुल्क
  • Axis Bank ATM से बैलेंस चेक करना Unlimited पूर्णता फ्री
  • अन्य बैंक के एटीएम से 5 निकासी और बैलेंस चेक निशुल्क
  • फ्री निकासी के बाद 20/- प्रति निकासी और फ्री बैलेंस चेक के बाद 1 0/- प्रति बैलेंस चेक
  • NEFT और RTGS  निशुल्क
  • IMPS चार्ज
    • 1000  रूपए तक 2.50/- प्रति लेनदेन
    • 1001  से 1 लाख  रूपए तक 5/-  प्रति लेनदेन
    • 1 लाख से 2 लाख  रूपए तक 15/-  प्रति लेनदेन
    • डिमांड ड्राफ्ट शुल्क
      • 10000 रुपये तक 50/-
      • 10000 रूपए से अधिक पर 5/- प्रति हजार (न्यूनतम 75/- रूपए )

         

         

 

 

स्पाइस मनी अधिकारी द्वारा खोले गए खाते में जमा निकासी की सुविधा प्रदान की जावेगी वर्त्तमान में AEPS ( आधार कार्ड ) के माध्यम से निकासी सुविधा उपलब्ध है जल्द ही जमा करने की सुविधा भी प्रारम्भ की जावेगी

Sushil Modi (Spice Money Distributor)

Watch on YouTube https://www.youtube.com/@modi-infotech

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *