रुक जाना नहीं / Ruk Jana Nahi

मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड रुक जाना नहीं परीक्षा टाइम टेबल 2022

मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड रुक जाना नहीं परीक्षा को एक वर्ष में दो बार जारी करता है। बोर्ड द्वारा परीक्षा को जून और दिसम्बर में आयोजित करवाया जाता है। जिन विद्यार्थियों ने रुक जाना नहीं परीक्षा के लिए आवेदन किया है। उन सभी छात्र/छात्राओं के लिए रुक जाना नहीं 10 वीं की परीक्षा 15 से 24 दिसम्बर करवाए जायेंगे।

रुक जाना नहीं कक्षा 10 वीं का एडमिट कार्ड

Ruk Jana Nahi Class 10th admit card जारी कर दिया गया है। सभी छात्रों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के 15 दिन पहले जारी कर दिया जाता। छात्र/छात्राएं रुक जाना नहीं कक्षा 10 वीं एडमिट कार्ड को www.mpsos.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके आलावा एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक ऊपर दिया गया है आप वह से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

रुक जाना नहीं 10 वीं टाइम टेबल सम्बन्धित प्रश्न उत्तर

Ruk Jana Nahi Class 10th एग्जाम कब करवाए जाएंगे ?

रुक जाना नहीं कक्षा 24 दिसम्बर तक करवाए जाएंगे।

रुक जाना नहीं कक्षा 10th एग्जाम किसके द्वारा जारी किया जाता है ?

रुक जाना नहीं कक्षा 10th एग्जाम मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल बोर्ड द्वारा जारी किया जाता है।

हम Ruk Jana Nahi Class 10th time Table कैसे चेक कर सकते हैं ?

उसके लिए आपको www.mpsos.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया आपको आर्टिकल में ऊपर दी गयी है।

रुक जाना नहीं कक्षा 10 वीं का एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा ?

अभी तक एडमिट कार्ड को जारी नहीं किया गया परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। सभी छात्रों को एडमिट कार्ड जारी होने पर सूचित दिया जाएगा।

एडमिट कार्ड में हमे कौन कौन सी जानकारियां प्राप्त होंगी ?

छात्र का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम, सब्जेक्ट कोड, परीक्षा की तिथि, परीक्षा प्रारम्भ होने का समय आदि जानकारिया प्राप्त होंगी।

रुक जाना नहीं का फॉर्म / आवेदन पत्र कब भरा जाएगा ?

रुक जाना नहीं का आवेदन पत्र जुलाई तक भर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठना चाहता है वो इसकी अंतिम तिथि से पहले ये आवेदन पत्र को भर सकते हैं।

 

तारीखविषय
दिसंबरसामाजिक विज्ञान (300)
दिसंबरविशिष्ट भाषा – हिंदी (001), द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य – हिंदी (401)
दिसंबरविशिष्ट भाषा – उर्दू (008), तृतीय भाषा सामान्य – उर्दू (508)
दिसंबरविशिष्ट भाषा – संस्कृत (012),
द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य – संस्कृत (512),
दिसंबरगणित (100)
दिसंबरविज्ञान (200)
दिसंबरतृतीय भाषा सामान्य – मराठी (502), गुजराती (504), पंजाबी (507), सिंधी (509)
केवल मूक बधिर छात्रों के लिए -पेंटिंग
केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिये – संगीत
दिसंबरविशिष्ट भाषा – अंग्रेजी (011), द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य – अंग्रेजी (411)
दिसंबरनेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के समस्त विषय
Comments 0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *