अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करे ? मोबाइल में बैलेंस न होने पर!
जिओ, एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन कंपनी का मोबाइल नंबर!
अगर आप मोबाइल रिचार्ज का व्यवसाय करते है तो कई बार आपके पास कस्टमर रिचार्ज करने आते है और उनको आपने नंबर याद नहीं रहता , या वो गलत नंबर बता सकते है जिससे गलत रिचार्ज होने से आपको हानि हो सकती है या टेक्नोलॉजी के ज़माने में आज दो-तीन सिम का उपयोग किया जाना आम बात है। कुछ लोग तो एक सिम को थोड़े टाइम इस्तेमाल करने के बाद नयी सिम ख़रीद लेते है परन्तु ज्यादा सिम होने की वजह से मोबाइल नम्बर याद रख पाना मुश्किल होता है। तो यदि आप भी कभी अपने मोबाइल नम्बर भूल जाते है या याद नहीं रख पाते है तो आज की पोस्ट में आपको बताया जाएगा की अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करें।
कभी-कभी आपके किसी फ्रैंड या फैमिली में किसी को मोबाइल नंबर देने की जरुरत पड़ जाती है। लेकिन आपको नम्बर याद ना हो और आपने मोबाइल में बैलेंस न हो (बैलेंस न होने पर आप फ्रैंड या फैमिली को कॉल नहीं कर सकते ) तो ऐसी स्थिति में आप कुछ USSD कोड की मदद से अपने मोबाइल नम्बर पता कर सकते है।
मोबाइल नंबर कैसे पता करे
किसी भी सिम का नम्बर उसके USSD Code से पता चल जाता है। सभी सिम के अपने-अपने अलग USSD Code होते है। आगे आपको सभी मोबाइल ऑपरेटर की सिम के USSD कोड या नम्बर बताएँगे जिसकी मदद से आप अपना मोबाइल नंबर जान सकते है:
यदि आप Idea या VI सिम का इस्तेमाल करते है और अपने Idea/VI के मोबाइल नम्बर चेक करना चाहते है तो नीचे बताए गए USSD कोड को Dial कर मोबाइल नंबर पता लगा सकते है
*199#
यदि आप Airtel सिम का इस्तेमाल करते है और अपने Airtel के मोबाइल नम्बर चेक करना चाहते है तो नीचे बताए गए USSD कोड को Dial कर मोबाइल नंबर पता लगा सकते है
*282#
यदि आप BSNL सिम का इस्तेमाल करते है और अपने BSNLके मोबाइल नम्बर चेक करना चाहते है तो नीचे बताए गए USSD कोड को Dial कर मोबाइल नंबर पता लगा सकते है
*222#
यदि आप Jio सिम का इस्तेमाल करते है और अपने Jio के मोबाइल नम्बर चेक करना चाहते है तो नीचे बताए गए USSD कोड को Dial कर मोबाइल नंबर पता लगा सकते है
Call on 1299
यदि Jio का USSD कोड काम न करे तो परेशान न हो , बैलेंस खत्म होने के कुछ दिन पहले से Jio आपको sms सेंड करता है जिसमे आपका मोबाइल नंबर भी होता है
अगर आप मोबाइल रिचार्ज का व्यवसाय करते है तो आज ही मोबाइल रिचार्ज ID (पोर्टल) लेकर महीने का 10000 se 25000 रूपए कमाये