AePS चलते है तो जान ले ये नए नियम नहीं तो बंद हो जायेगा आपका कोड

अगर आप किसी फिनटेक कंपनी का Aeps चलते है सावधान होने की आवस्यकता है , क्यों की बैंक ग्राहकों के साथ बढ़ते धोकाधड़ी के मामले और लगातार शिकायतों के बाद NPCI RBI बैंक और फिनटेक कंपनी कंपनी ने अपने रिटेलर के लिए दिशा निर्देश जारी किये है

aeps news

लगातार शिकायतों के बाद अलग अलग राज्यों की पुलिस और लोकल प्रशासन ने एक गिरोह पर्दाफास किया है जिनके पास से लाखो लोगो का आधार डाटा और उनके फिंगर प्रिंट के क्लोन बरामद हुए , ये गिरोह बैंक खाता धारको के फिंगर प्रिंट का सिलिकॉन के माध्यम क्लोन बना लेते थे जिनका पता बैंक खाता धारको को नहीं लगता था , फिर क्लोन बन जाने के बाद ये अलग अलग समय पर बैंक खाता धारको का बैलेंस चेक करके उनके खाते से रकम उड़ा देते थे , सामान्यता बैंक खाता धारको को कई बार इसका पता भी नहीं चलता था क्यों की ऐसे बैंक खाता धारको कम आय वर्ग के और अशिक्षित होते थे और उनके बैंक में मोबाइल लिंक नहीं होता था या वो इंग्लिश में sms को समझ नहीं पाते थे

अब इस पर सख्ती से रोक लगाने के लिए NPCI RBI Bank और फिनटेक कंपनी ने सयुक्त रूप से कार्यवाही की है जिसमे पूरे देश में जिन जिन पिन कोड में फ्रॉड हुआ उन पिनकोड की Aeps ID को ब्लॉक कर दिया और रिटेलर के ट्रांसेक्शन पैटर्न को वॉच किया जा रहा , अगर किसी रिटेलर का ट्रांसेक्शन पैटर्न संदेह में आता है तो तत्काल ही उसकी ID बंद कर दी जा रही है

NPCI RBI Bank और फिनटेक कंपनी नीचे दिए गए ट्रांसेक्शन को संदेह में देखती है

  • यदि रिटेलर ग्राहक से ओवर चार्जिग करता है और 1010,2020,3030 जैसी रकम निकासी करता है
  • Aeps विथड्राल करते समय एक ही मोबाइल नंबर अलग अलग ग्राहकों के लिए प्रयोग करता है
  • जितना Aeps करता है उतना ही मनी ट्रांसफर करता है
    नगद निकासी का रिकॉर्ड नहीं रखता
  • कंपनी से आने वाले वेरीफाई कॉल का जवाब नहीं देता
  • रिटेलर का मोबाइल नंबर अधिक दिनों तक स्विच ऑफ रहता है
  • अगर Aeps में फेल ट्रांसजेक्शन की दर अधिक है (जैसे फिंगर मैच नहीं होना और रिटेलर बार बार फिंगर लगाए)
  • मूव टू बैंक या मनी ट्रान्सफर paytm पेमेंट बैंक या एयरटेल पेमेंट बैंक के संदेह वाले खातों में हो
  • एक फिंगर प्रिंट डिवाइस एक से ज्यादा फिनटेक कंपनी में यूज़ करना (आप एक ही कंपनी के साथ काम करे)

यदि ID बंद हो जाता है तो कंपनी द्वारा फिजिकल वेरीफाई करने के बाद ही एक्टिवट किया जायेगा और रिटेलर के पास लेनदेन का रजिस्टर होना आवश्यक है

Fincare Small Finance Bank Customer ID Card Cum Passbook

Fincare Small Finance Bank Customer ID Card

Fincare Bank

प्रिय Fincare Small Finance बैंक CSP भाइयो आपकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों का आप Fincare Small Finance बैंक में बचत खाता खोल सकते है इसके साथ ही आप ग्राहक को Fincare Small Finance बैंक का एक ID कार्ड cum पासबुक दे सकते जिसका प्रारूप हमने इस लेख में दिया है , समान्यता ग्राहक को किस भी विभाग में पासबुक देने की आवस्यकता इसीलिए पड़ती है क्यों की उसे सम्बंधित विभाग में आपने बैंक खाते से सम्बंधित कुछ जानकारी देनी होती है जिससे उसको भुगतान प्राप्त करने में आसानी हो ये जानकारी ग्राहक का नाम , कस्टमर ID , खाता नंबर , IFSC कोड , ब्रांच आदि होती है जिसे आप इस Fincare Small Finance बैंक का एक ID कार्ड cum पासबुक में दे सकते है

Fincare bank Passbook
Fino Payment Bank Transaction Register Format

Fino Bank Aeps and ATM Transaction Register

Fino payment bank

प्रिय Aeps संचालक भाइयो और Fino Payment Bank Retailer भाइयो जैसा की आप जानते है की आप सभी की आपने केंद्र में होने वाले वित्तीय लेनदेन का रिकॉर्ड रखना चाहिए जो आपको अभिषय में होने वाले वादविवाद और क़ानूनी कारवाही में आपकी मदद कर सकता है इसीलिए Fino Payment Bank ने आपने Retailer भाइयो के लिए वित्तीय लेनदेन का रिकॉर्ड रखने के लिए Fino Payment Bank ट्रांसक्शंन रिकॉर्ड रजिस्टर का फॉर्मेट तैयार किया गया है आप इसे डाउनलोड कर A4 साइज के पेपर में प्रिंट करा सकते है और बाइडिंग करा कर एक रजिस्टर का रूप दे सकते है

Paynearby Retailer Transaction Register Format

Paynearby Aeps and ATM Transaction Register

paynearby aeps

प्रिय Aeps संचालक भाइयो और Paynearby Retailer  भाइयो जैसा की आप जानते है की आप सभी की आपने केंद्र में होने वाले वित्तीय लेनदेन का रिकॉर्ड रखना चाहिए जो आपको अभिषय में होने वाले वादविवाद और क़ानूनी कारवाही में आपकी मदद कर सकता है इसीलिए Paynearby Retailer  ने आपने Retailer भाइयो के लिए वित्तीय लेनदेन का रिकॉर्ड रखने के लिए Paynearby Retailer   ट्रांसक्शंन रिकॉर्ड रजिस्टर का फॉर्मेट तैयार किया गया है आप इसे डाउनलोड कर A4 साइज के पेपर में प्रिंट करा सकते है और बाइडिंग करा कर एक रजिस्टर का रूप दे सकते है

Roinet Xpresso Transaction Register Format

Roinet Xpresso Transaction Register

Roinet Xpresso

प्रिय Aeps संचालक भाइयो और Roinet Xpresso CSP भाइयो जैसा की आप जानते है की आप सभी की आपने केंद्र में होने वाले वित्तीय लेनदेन का रिकॉर्ड रखना चाहिए जो आपको अभिषय में होने वाले वादविवाद और क़ानूनी कारवाही में आपकी मदद कर सकता है इसीलिए Roinet Xpresso ने आपने CSP भाइयो के लिए वित्तीय लेनदेन का रिकॉर्ड रखने के लिए Roinet Xpresso CSP ट्रांसक्शंन रिकॉर्ड रजिस्टर का फॉर्मेट तैयार किया गया है आप इसे डाउनलोड कर A4 साइज के पेपर में प्रिंट करा सकते है और बाइडिंग करा कर एक रजिस्टर का रूप दे सकते है

Spice Money Calendar 2023 and Transaction Register Format

Spice Money Transaction Register

Spice Money

प्रिय Aeps संचालक भाइयो और स्पाइस मनी अधिकारी भाइयो जैसा की आप जानते है की आप सभी की आपने केंद्र में होने वाले वित्तीय लेनदेन का रिकॉर्ड रखना चाहिए जो आपको अभिषय में होने वाले वादविवाद और क़ानूनी कारवाही में आपकी मदद कर सकता है इसीलिए स्पाइस मनी ने आपने अधिकारी भाइयो के लिए वित्तीय लेनदेन का रिकॉर्ड रखने के लिए स्पाइस मनी ट्रांसक्शंन रिकॉर्ड रजिस्टर का फॉर्मेट तैयार किया गया है आप इसे डाउनलोड कर A4 साइज के पेपर में प्रिंट करा सकते है और बाइडिंग करा कर एक रजिस्टर का रूप दे सकते है

Spice Money Calendar 2023

प्रिय Aeps संचालक भाइयो और स्पाइस मनी अधिकारी भाइयो स्पाइस मनी ने आपने अधिकारी भाइयो के लिए वर्ष 2023 का कैलेंडर जारी किया है जी आप अपनी शॉप पे लगा सकते है

UPI Payment Limit
UPI Payment Limit: Phonepay और Google Pay यूजर्स नहीं कर पाएंगे दबाकर UPI पेमेंट,

UPI Apps Payment Limit: फोन पे और गूगल पे यूजर्स पर अनलिमिटेड UPI पेमेंट करने पर रोक लग सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.

ऑनलाइन पेमेंट करने के मामले में भारत हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। भारत में गूगल पे और फोन पे सबसे बड़े UPI ऑनलाइन पेमेंट फ्लेटफॉर्म हैं। भारत में इन दोनों प्लेटफॉर्म से कुल मिलाकर करीब 80 फीसद ऑनलाइन UPI पेमेंट किया जाता हैं। हालांकि जल्द फोन और गूगल पे करने वालों को जोरदार झटका लगने जा रहा है। दरअसल Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे UPI पेमेंट ऐप पर ट्रांजैक्शन लिमिट सेट की जा सकती है। साधारण शब्दों में कहा जाएं, तो जल्द यूजर्स UPI पेमेंट ऐप्स से अनलिमिटेड UPI पेमेंट नहीं कर पाएंगे। यंहा लिमिट से तात्पर्य नंबर ऑफ़ ट्रांसेक्शन (प्रति दिन या प्रति माह किये जाने वाले लेनदेन से) से है न की अमाउंट से 

जिससे अन्य UPI एप्प को भी मदद मिलेगी , अधिकांश उपयोगकर्ता जिस बैंक में उनका खाता है उस बैंक के UPI एप्प का प्रयोग नहीं करते और वो गूगल पे फ़ोन पे या PayTM का अधिक प्रयोग करते है ,

Jain Stone

31 दिसंबर तक लागू हो सकता है फैसला

दरअसल भारत में UPI लेनदेन की देखरेख करने वाली बॉडी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के साथ मिलकर UPI Payment के लिए 30 फीसद ट्रांजैक्शन लिमिट सेट किया जा सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो NPCI की तरफ से नए नियम को 31 दिसंबर तक लागू किया जा सकता है।

अनलिमिटेड UPI पेमेंट पर लगी रोक

बता दें कि मौजूदा वक्त में UPI पेमेंट करने को लेकर कोई ट्रांजैक्शन लिमिट सेट नहीं है। यानी अभी आप अनलिमिटेड UPI पेमेंट कर सकते हैं। NPCI की तरफ से नवंबर 2022 में थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप के लिए 30 फीसद UPI ट्रांजैक्शन कैप का प्रस्ताव रखा था, जिसे मंजूरी मिलने की संभावना है। रिपोर्ट की मानें तो 31 दिसंबर तक 30 फीसद UPI ट्रांजैक्शन लिमिट पर फैसला लिया जा सकता है। ऐसे में 31 जनवरी के बाद PhonePe और Google Pay से अनलिमिटेड UPI पेंमेंट पर रोक लग सकती है।

पहली बार नहीं आया ऐसा प्रस्ताव

हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह का प्रस्ताव आया है। इससे पहले साल 2020 में भी NPCI ने 30 फीसद UPI पेमेंट का प्रस्ताव रखा गया था।

Chennai-based startup Agnikul signs non-disclosure agreement with ISRO

Agnikul Cosmos Private limited,

Agnikul Cosmos Private limited, a Chennai based startup, which is building the country’s first private small satellite launch vehicle has inked a non-disclosure agreement with the Department of Space (DoS). By signing this agreement Agnikul will get access to Indian Space Research Organisation (ISRO) facilities and obtain information pertaining to launch from India. This was signed in the context of the newly proposed IN-SPACe entity.

Agnikul Cosmos Private limited, a Chennai based startup, which is building the country’s first private small satellite launch vehicle has inked a non-disclosure agreement with the Department of Space (DoS). By signing this agreement Agnikul will get access to Indian Space Research Organisation (ISRO) facilities and obtain information pertaining to launch from India. This was signed in the context of the newly proposed IN-SPACe entity.

“We are targeting a 2022 launch for Agnibaan. We are gearing up towards that date despite Covid. Now this agreement with the government will certainly help us to accelerate our pace of development and also allow us to get there with less infrastructure. We are working on fine tuning various sub systems to adapt them to be light and flight worthy,”said Srinath Ravichandran, Co founder and CEO of Agnikul.

“In the next two years we want to be perfecting getting to orbit and get our first successful launch. This is a large effort by itself and we are keeping our focus to just this for now.,”he added. “We are proud to be building this vehicle from India and we will continue to build space technology that will complement ISRO’s efforts,” said Agnikul co-founder Moin SPM.

“We encourage new players such as Agnikul to explore disruptive technologies and break away from the conventional methods of manufacturing launch vehicles.”, said Secretary, DoS & Chairman ISRO, Dr. K. Sivan.

The startup said that it would also be raising more funds. In March this year, the firm had raised ₹ 23.4 crore in a pre-series A round led by pi Ventures with participation from Hari Kumar (LionRock Capital), Artha Ventures, LetsVenture, Globevestor, CIIE and existing investor Speciale Invest.

“These funds are still being used for ground based testing and vehicle qualification. We have received approximately $4M in funding till date,” Mr. Ravichandran said.