All posts by modi.infotech.india@gmail.com

Paynearby Retailer Transaction Register Format

Paynearby Aeps and ATM Transaction Register

paynearby aeps

प्रिय Aeps संचालक भाइयो और Paynearby Retailer  भाइयो जैसा की आप जानते है की आप सभी की आपने केंद्र में होने वाले वित्तीय लेनदेन का रिकॉर्ड रखना चाहिए जो आपको अभिषय में होने वाले वादविवाद और क़ानूनी कारवाही में आपकी मदद कर सकता है इसीलिए Paynearby Retailer  ने आपने Retailer भाइयो के लिए वित्तीय लेनदेन का रिकॉर्ड रखने के लिए Paynearby Retailer   ट्रांसक्शंन रिकॉर्ड रजिस्टर का फॉर्मेट तैयार किया गया है आप इसे डाउनलोड कर A4 साइज के पेपर में प्रिंट करा सकते है और बाइडिंग करा कर एक रजिस्टर का रूप दे सकते है

Roinet Xpresso Transaction Register Format

Roinet Xpresso Transaction Register

Roinet Xpresso

प्रिय Aeps संचालक भाइयो और Roinet Xpresso CSP भाइयो जैसा की आप जानते है की आप सभी की आपने केंद्र में होने वाले वित्तीय लेनदेन का रिकॉर्ड रखना चाहिए जो आपको अभिषय में होने वाले वादविवाद और क़ानूनी कारवाही में आपकी मदद कर सकता है इसीलिए Roinet Xpresso ने आपने CSP भाइयो के लिए वित्तीय लेनदेन का रिकॉर्ड रखने के लिए Roinet Xpresso CSP ट्रांसक्शंन रिकॉर्ड रजिस्टर का फॉर्मेट तैयार किया गया है आप इसे डाउनलोड कर A4 साइज के पेपर में प्रिंट करा सकते है और बाइडिंग करा कर एक रजिस्टर का रूप दे सकते है

Spice Money Calendar 2023 and Transaction Register Format

Spice Money Transaction Register

Spice Money

प्रिय Aeps संचालक भाइयो और स्पाइस मनी अधिकारी भाइयो जैसा की आप जानते है की आप सभी की आपने केंद्र में होने वाले वित्तीय लेनदेन का रिकॉर्ड रखना चाहिए जो आपको अभिषय में होने वाले वादविवाद और क़ानूनी कारवाही में आपकी मदद कर सकता है इसीलिए स्पाइस मनी ने आपने अधिकारी भाइयो के लिए वित्तीय लेनदेन का रिकॉर्ड रखने के लिए स्पाइस मनी ट्रांसक्शंन रिकॉर्ड रजिस्टर का फॉर्मेट तैयार किया गया है आप इसे डाउनलोड कर A4 साइज के पेपर में प्रिंट करा सकते है और बाइडिंग करा कर एक रजिस्टर का रूप दे सकते है

Spice Money Calendar 2023

प्रिय Aeps संचालक भाइयो और स्पाइस मनी अधिकारी भाइयो स्पाइस मनी ने आपने अधिकारी भाइयो के लिए वर्ष 2023 का कैलेंडर जारी किया है जी आप अपनी शॉप पे लगा सकते है

जैन धर्म में मकर सक्रांति का महत्व
जैन धर्म में मकर सक्रांति का महत्व

जैनागम के अनुसार मकर संक्रांति के दिवस चक्रवर्ती को सूर्य पर स्थित अकृत्रिम जिनालयों के भरत ऐरावत क्षेत्रों से दर्शन होते हैं, जिसके कारण वह प्रसन्नतापूर्वक दान आदि कार्य करता है। मकर संक्रांति भी इन्हीं त्योहारों में से एक है। संक्रांति का अर्थ होता है सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना। इस दिन से सूर्य उत्तरायण होता है। मकर संक्रांति का संबंध ऋतु परिवर्तन और कृषि से है। यह पर्व अपना धार्मिक महत्व भी रखता है। इस दिन उत्तरायण के समय देवताओं का दिन तथा दक्षिणायन का समय देवताओं की रात्रि होती है, वैदिक काल में उत्तरायण को देवयान तथा दक्षिणायन को पितृ यान कहा गया है। संक्रांति के बाद माघ मास में उत्तरायण में सभी शुभ कार्य किए जाते हैं। इस दिन के बाद हर दिन तिल-तिल बढ़ता है इसलिए इसे तिल संक्रांति भी कहते हैं।

जैनागम के अनुसार मकर संक्रांति
इस दिन सूर्य वर्ष में एक बार मकर राशि में आता है, इस दिन प्रथम जैन तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान के पुत्र भरत चक्रवर्ती (जिनके नाम पर देश का नाम भारत हुआ) ने सूर्य में स्थित जिनबिम्ब की अपने राजमहल की खिड़की से खड़े होकर पूजा करी । इससे पूर्व स्नान किया तथा पूजा के पश्चात लड्डू का वितरण किया
बहुत ही कम जैनों को इस दिवस की वास्तविकता के बारे में जानकारी है जो कि प्रमाणिकता के साथ जैन दर्शन में उल्लेखित है।
जैन धर्म और मकर संक्रांति
मकर संक्रांति एक लोक पर्व है लेकिन जैन धर्म में इस पर्व का कोई विशेष महत्त्व नहीं है
आइए जानते हैं मकर संक्रांति लोक पर्व क्यों है
मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है। इस राशि परिवर्तन के समय को ही मकर संक्रांति कहते हैं। यही एकमात्र पर्व है जिसे समूचे भारत में मनाया जाता है, चाहे इसका नाम प्रत्येक प्रांत में अलग-अलग हो और इसे मनाने के तरीके भी भिन्न हों।
मकर संक्रांति फसल से जुड़ा हुआ त्योहार है जिसे सर्दियां समाप्त होने के साथ मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन सूर्य दक्षिणयान से मुड़कर उत्तर की ओर रुख करता है। ज्योतिष के अनुसार इस दिन से सूर्य उत्तरायण हो जाता है।
सामान्यत: भारतीय पंचांग पद्धति की समस्त तिथियाँ चन्द्रमा की गति को आधार मानकर निर्धारित की जाती हैं, किन्तु मकर संक्रान्ति को सूर्य की गति से निर्धारित किया जाता है। इसी कारण यह पर्व प्रतिवर्ष १४ जनवरी को ही पड़ता है क्योंकि सूर्य की गति निश्चित रहती है
आइए अब जानते हैं कुछ तथ्य
ज्योतिष के अनुसार मकर संक्रांति से उत्तरायण की शुरुआत मानी जाती है लेकिन पंचांग के अनुसार हर साल उत्तरायण २२ दिसंबर से २१ जून तक होता है एवं दक्षिणायण २२ जून से २१ दिसंबर तक होता है
कुछ जैन श्रावकों की मान्यता यह बन गई है की मकर संक्रांति के दिन भरत क्षेत्र के चक्रवर्ती सूर्य में स्थित जिन बिम्बों के दर्शन करते हैं और इसलिए कुछ जैन श्रावक मकर संक्रांति को जैन धर्म से जोड़ देते हैं लेकिन यह एक मिथ्या धारणा है।
तिलोयपण्णत्ती
अध्याय ७ की गाथा संख्या ४३० से ४३३ तक के विशेष अर्थ में यह स्पष्ट उल्लेख आया है कि जब श्रावण मास में सूर्य की कर्क संक्रांति होती है और सूर्य अपनी अभ्यन्तर वीथी में स्थित होता है तब अयोध्या नगरी के मध्य में अपने महल के ऊपर स्थित भरत आदि चक्रवर्ती निषध पर्वत के ऊपर उदित होते हुए सूर्य बिम्ब को देखते हैं और सूर्य विमान में स्थित जिन बिम्बों के दर्शन करते हैं।
जब सूर्य निषध पर्वत के ऊपर अपनी प्रथम वीथी में होता है तब वह भरत क्षेत्र से ४७२६३ ७/२० योजन दूर होता है और यही चक्षुस्पर्श क्षेत्र का उत्कृष्ट प्रमाण है। चक्रवर्ती के चक्षुओं में इतनी उत्कृष्ट क्षमता होती है और उसी वजह से वो सूर्य में स्थित जिन बिम्बों के दर्शन कर लेते हैं।
इस प्रमाण से ये बात सिद्ध होती है की चक्रवर्ती से जुडी यह घटना श्रावण माह में कर्क संक्रांति के दिन होती है। इस वर्ष यह कर्क संक्रांति १६ जुलाई २०१९ को होगी। इसलिए इस घटना को मकर संक्रांति से जोड़ना मिथ्या है।
मकर संक्रांति की जैन धर्म से जुड़ी कोई अन्य विशेषता ग्रंथों में उल्लेखित नहीं है इसलिए मकर संक्रांति जैन पर्व नहीं है
कुछ जैन भाई मकर संक्रांति को जैन पर्व मानकर और अन्य लोगों के देखा देखी इस दिन पतंग उड़ाते हैं इन पतंगों में लगा हुआ मांजा काँच के पाउडर से तैयार किया जाता है अथवा उससे भी घातक अब चाइनीज़ मांजे बाजार में बिकने लगे हैं। इन मांजों की डोर से प्रति वर्ष अनेक पक्षी घायल हो जाते हैं और मर भी जाते हैं। यहाँ तक की कभी कभी तो इनमें अटक कर इंसानों की भी दुर्घटनाएँ हो जाती है।
इसी वजह से पतंग उड़ा कर पक्षियों आदि की हिंसा करने वाले लोगों को महा पाप लगता है और एक पंचेन्द्रिय जीव की हिंसा का दोष भी लगता है
संकल्प
अहिंसा प्रधान जैन धर्म के सच्चे अनुयायी यह संकल्प करें की मकर संक्रांति के इस लोक पर्व में हम पतंग नहीं उड़ाएंगे और पक्षियों आदि के घात में निमित्त नहीं बनेंगे और इस पर्व में केवल लोक व्यवहार की आवश्यकता के अनुसार ही आचरण करेंगे
What is Bank Average monthly Balance (AMB)

विभिन्न बैंक के बचत खाते या चालू खाते में मासिक औसत शेष (Average Monthly balance) रखने की आवस्यकता होती है

Average Monthly Balance

विभिन्न बैंक के बचत खाते या चालू खाते में मासिक औसत शेष (average monthly balance) रखने की आवस्यकता होती है , यदि खाता धारक बचत खाते या चालू खाते में मासिक औसत शेष (average monthly balance) रखने में असमर्थ होता है तो उसे कुछ चार्ज (non-maintenance charges) देना पड़ता है जो उसके खाते से ही समायोजित किया जाता है

बैंक आपसे न्यूनतम शेष राशि की क्यों रखवाना चाहते है ?

जब कोई खाताधारक समय पर औसत मासिक शेष बनाए रखने में विफल रहता है, तो यह उनकी अनियमित आय या अस्वास्थ्यकर खर्च करने की आदतों का संकेत हो सकता है। यदि वे ऋण के लिए आवेदन करते हैं तो यह अंततः उनके क्रेडिट स्कोर और ऋण पात्रता की संभावना को प्रभावित करता है

मासिक औसत बैलेंस कैसे निर्धारित किया जाता है?

अधिकांश बैंक, बचत खातों में दिन के अंत खाते ने शेष राशि का उपयोग करके AMB की गणना करते हैं, और माह के प्रत्येक दिन के अंत में शेष राशि को जोड़ कर उस माह में दिनों की संख्या से भाग दिया जाता है

AMB की गणना करने का एक आसान सूत्र है:

AMB = The sum of each day’s closing balance / Number of days in the month

 

एएमबी = महीने में प्रत्येक दिन की क्लोजिंग बैलेंस / दिनों की संख्या का योग

स्वस्थ औसत मासिक शेष बनाए रखने के लिए दिशानिर्देश

बहुत अधिक खाते बनाने से बचें
एकमुश्त जमा करें
 
mantra mfs 100
Mantra MFS 100 Rd services needs to be updated by 28th Dec 2022
mfs 100

Mantra Device Rd services needs to be updated by 28th December 2022

Dear sales team, please note that Mantra Device Rd services needs to be updated by 28th December or the device will stop working. Please pass on this message to all your groups and ask the Adhikari’s to upgrade the service RIGHT NOW or else the business will be impacted.
Web :
Please click on this link to upgrade. https://tinyurl.com/yck9fxdv

APP :
Kindly update to new RD Service from Google play store or click on given link. https://tinyurl.com/2p98mjuf

__________________________________

प्रिय सेल्स टीम, कृपया ध्यान दें कि मंत्रा डिवाइस आरडी सेवाओं को 28 दिसंबर तक अपडेट करने की आवश्यकता है या डिवाइस काम करना बंद कर देगी। कृपया इस संदेश को अपने सभी समूहों तक पहुंचाएं और अधिकारियों से सेवा को अभी अपग्रेड करने के लिए कहें अन्यथा व्यवसाय प्रभावित होगा।
WEB : कृपया अपग्रेड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। https://tinyurl.com/yck9fxdvकृपया गूगल प्ले स्टोर से नई आरडी सेवा में अपडेट करें या दिए गए लिंक पर क्लिक करें। https://tinyurl.com/2p98mjuf
______________________________

gold atm
भारत का पहला GOLD ATM लॉंच , अब एटीएम से निकलेंगे सोने के सिक्कें

किलो सोना रखने की क्षमता; 0.5 से लेकर 100 ग्राम तक के गोल्ड क्वाइन निकलेंगे

हैदराबाद में भारत का पहला रियल-टाइम गोल्ड ATM लॉन्च किया गया है। यह गोल्डसिक्का ATM सोने के सिक्के निकालता है। लोग इसमें अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड डाल कर सोने के सिक्के खरीद सकते हैं। ATM की क्षमता 5 किलो सोना रखने की है। इसमें से 0.5 से लेकर 100 ग्राम तक गोल्ड क्वाइन निकलेंगे।

गोल्डसिक्का के वाइस प्रेसिडेंट प्रताप ने कहा कि गोल्डसिक्का लिमिटेड कंपनी को 4 साल पहले स्थापित किया गया। हमारे CEO को ATM मशीन के माध्यम से सोने के सिक्के निकालने का एक इनोवेटिव कॉन्सेप्ट मिला। थोड़ी सर्चिंग करने के बाद, हमें पता चला कि यह संभव है। हमने हैदराबाद स्थित एक स्टार्ट-अप कंपनी, ओपन क्यूब टेक्नोलॉजीज के साथ समझौता किया। दोनों कंपनियों के इन-हाउस विभाग ने इसके लिए डिजाइन तैयार किया।

ATM से 8 तरह के सिक्के निकल सकेंगे

 ATM की खास बात ये है कि यह सोने की कीमतों को लाइव अपडेट करता है। हर ATM में 5 किलो सोना रखने की क्षमता है, जिसकी कीमत लगभग 2-3 करोड़ रुपए है। ATM मशीन 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सिक्कों का निकालती है। इसमें 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम, 10 ग्राम, 20 ग्राम, 50 ग्राम और 100 ग्राम सिक्के शामिल हैं। ये सिक्के 24 कैरेट सोने और 999 प्रमाणित हैं।

ATM के सेफ्टी फीचर्स

ATM के सेफ्टी फीचर्स के बारे में उन्होंने कहा कि ATM में बिल्ट-इन कैमरा और साउंड अलार्म सिस्टम है, जो किसी के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करने पर ट्रिगर हो जाएगा। हमने पहले से ही अन्य ATM की तरह आवश्यक सुरक्षा उपायों का ध्यान रखा है। हमारे पास 3 बाहरी CCTV कैमरे हैं और हम भी हैं स्थानीय पुलिस स्टेशनों के साथ बंधे हुए हैं।

apex
मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक Banking Assistant / Society Manager Post

Advertisement of recruitment for 896 posts of Banking Assistant (Clerk/Computer operators) and 1358 Posts of Society Manager in 35 District Central Cooperative Banks of Madhya Pradesh

apex

MADHYA PRADESH RAJYA SAHAKARI BANK MARYADIT BHOPAL

मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) ने मध्य प्रदेश के मूल निवासी के लिए 896 पद बैंकिंग असिस्टेंट (Clerk/Computer operator) और 1358 पद सोसाइटी मैनेजर के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमत्रित किये है

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत

आवेदन की अंतिम तिथि

आवेदन शुल्क

 

 

 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि

परीक्षा तिथि

परीक्षा परिणाम

25-11-2022

25-12-2022

Rs.500/ for all (General/OBC/EWS
candidates) and Rs.250/ for all (SC /
ST/PH Candidates) 18% GST
additional

(Fees submitted is Non Refundable

परीक्षा तिथि से 7 दिन पहले (संभावित)

घोषित नहीं

ऑनलाइन परीक्षा के 10 दिनों बाद (संभावित)