Archives December 2023

Indian Bank / Allahabad Bank Aeps निकासी चालू करने आवेदन
indian-bank-logo

इंडिया बैंक / इलाहबाद बैंक के कुछ खाता धारको को बैंक से sms में माध्यम से सूचना भेजी जा रही है जिसमे उनके बचत खाते की Aeps निकासी को बंद करने की सुचना (Indian Bank AEPS debit facility is disabled in your account) दी जा रही है या NPCI की गाइड लाइन के अनुसार किया जा रहा है जिसमे ऐसे खाता धारक जो लास्ट 1 ईयर में केवल Aeps के माध्यम से निकासी कर रहे है किसी अन्य माध्यम जैसे ब्रांच से कॅश / चेक / ATM के माध्यम से निकासी नहीं कर रहे है या जिन्होंने लास्ट 1 ईयर में कभी भी aeps सेवा से निकासी नहीं की उनका Aeps से निकासी बंद कर दिया है साथ ही ग्राहकों से अपेक्षा है की वो aeps के अलावा ब्रांच से कॅश / चेक / ATM के माध्यम से निकासी करे , अगर आपके बचत खाता से भी Aeps निकासी को बंद हो गई है तो आप अपनी शाखा में आवेदन देकर इसको पुनः चालू करा सकते है चालू करने के लिए आवेदन कैसे करना है इसका फॉर्मेट इस लेख में दिया गया है

सुनील जैन श्रीमती प्रतिभा जैन
श्री मान सुनील जैन श्रीमती प्रतिभा जैन बने कल्पद्रुम महामण्डल विधान के सौधर्म इंद्र इंद्राणी

कल्पवृक्ष के सामान मुँहमाँगा फल देने वाला है यह कल्पद्रुम विधान

आचार्य श्री जिनसेन जी ने महापुराण के अड़तीसवें पर्व के प्रारम्भ में श्रावक के षष्टकर्मो का वर्णंन करते हुए पूजन के चार भेद बताये है
नित्य पूजन , चतुर्मुख पूजन , कल्पद्रुम पूजन और आष्ठनिका पूजन.

कल्पद्रुम पूजन चक्रवर्ती राजाओ द्वारा किमिक्षिक दानपूर्वक वो विशाल पूजन किया जाता उसे कल्पद्रुम पूजन कहा जाता है
श्री 1008 कल्पद्रुम महामण्डल विधान कल्पवृक्ष के सामान मुँहमाँगा फल देता है . भक्त को अगर इच्छापूर्ति करना हो तो कल्पद्रुम चौबीसी समावशरण विधान कर लेना ।विघ्न बाधाओं को जीवन में न आने देना हो तो ये विधान ही एक उपाय है ।जो भी दान देता है उसकी प्रशंसा करो तो भक्त को इच्छापूर्ति का वरदान मिलेगा देने वाले को धन्यदाता कहो 

ऐसा ही सुअवसर जबलपुर शहर को मिलने जा रहा है, परम श्राध्देय आध्यात्म शिरोमणि आचार्य भगवन श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम आशीर्वाद से वात्सलयमयी माँ 105 आर्यिका आदर्शमती माता जी एवं 105 आर्यिका श्री दुर्लभमति माता जी ससंघ सानिध्य में महामहिम विधान 24 दिसंबर 2023 से 2 जनवरी 2024 तक विद्यासागर सभा भवन “लाखा भवन “जबलपुर में संपन्न होने जा रहा है जिसका आयोजन लार्डगंज चातुर्मास कमेटी और लार्डगंज ट्रस्ट कमेटी के द्वारा किया जा रहा है आप सभी इस आयोजन में भाग ले कर पुण्यार्जन करे,

कल्पद्रुम महामण्डल विधान

 मुख्य पात्रो का चयन मंगलवार 19 दिसंबर 2023 को विद्यासागर सभा भवन “लाखा भवन “जबलपुर में प्रातः 8 बजे से , प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रम्हचारी अशोक भैया इंदौर का सानिध्य ,में संपन्न हुआ

कल्पद्रुम महामण्डल विधान

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ पी सी जैन , स्वर्ण मंदिर लार्डगंज ट्रस्ट कमेटी के विमल जैन , विनय जैन (प्रदीप स्टोर), लार्डगंज चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष श्री राज कुमार जैन एवं वरिष्ठ जानो द्वारा स्वर्ण मंदिर लार्डगंज के मूल नायक भगवन 1008 पारसनाथ भगवन एवं  परम श्राध्देय आध्यात्म शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र समक्ष दीप प्रवज्जलित करके किया गया

सौधर्म इंद्र इंद्राणी

इस सुअवसर पर परम श्राध्देय आध्यात्म शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज का विशेष पूजन किया गया, जिसका सौभाग्य प्राप्त हुआ संजय जैन ऑटोमोबाइल वालो को

सुनील जैन श्रीमती प्रतिभा जैन

1008 श्री कल्पद्रुम महामण्डल विधान के सौधर्म इंद्र इंद्राणी बनने का परम सौभाग्य जबलपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार एस सी जैन होजरी के संचालक श्रीमान सुनील जैन श्रीमती प्रतिभा जैन को प्राप्त हुआ

गणमान्य नागरिक

1008 श्री कल्पद्रुम महामण्डल विधान के मुख्य पात्र चयन के आयोजन में जबलपुर पंचायत सभा के अध्यक्ष श्री कैलाश जैन ,श्री मान शैलेश चौधरी , प्रदीप जैन HB , प्रदीप जैन रद्दी , राज कुमार जैन , अमित पड़रिया , शैलेश जैन मिंकू , अनिल नायक , सनत जैन,चक्रेश जैन पन्नी ,विनय जैन , राजू सोधिया , अशोक जैन मेनका आदि गणमान्य नागरिक उपस्तिथ थे

शेष पत्रो का चयन 23 दिसम्बर २०२३ दिन शनिवार को होगा, यदि आप भी पुण्य का अर्जन करना चाहे तो मंदिर कमेटी से संपर्क कर सकते है

सुशील मोदी (इंडिया बुक रिकॉर्ड धारक)
संपादक एवं मिडिया प्रभारी स्वर्ण मंदिर लार्डगंज चातुर्मास कमेटी

कल्पद्रुम महामण्डल
श्री 1008 कल्पद्रुम महामण्डल विधान 2023 जबलपुर

कल्पवृक्ष के सामान मुँहमाँगा फल देने वाला है यह कल्पद्रुम विधान

आचार्य श्री जिनसेन जी ने महापुराण के अड़तीसवें पर्व के प्रारम्भ में श्रावक के षष्टकर्मो का वर्णंन करते हुए पूजन के चार भेद बताये है
नित्य पूजन , चतुर्मुख पूजन , कल्पद्रुम पूजन और आष्ठनिका पूजन.

कल्पद्रुम पूजन चक्रवर्ती राजाओ द्वारा किमिक्षिक दानपूर्वक वो विशाल पूजन किया जाता उसे कल्पद्रुम पूजन कहा जाता है
श्री 1008 कल्पद्रुम महामण्डल विधान कल्पवृक्ष के सामान मुँहमाँगा फल देता है .

कल्पद्रुम महामण्डल

ऐसा ही सुअवसर जबलपुर शहर को मिलने जा रहा है, परम श्राध्देय आध्यात्म शिरोमणि आचार्य भगवन श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम आशीर्वाद से वात्सलयमयी माँ 105 आर्यिका आदर्शमती माता जी एवं 105 आर्यिका श्री दुर्लभमति माता जी ससंघ सानिध्य में महामहिम विधान 24 दिसंबर 2023 से 2 जनवरी 2024 तक विद्यासागर सभा भवन “लाखा भवन “जबलपुर में संपन्न होने जा रहा है जिसका आयोजन लार्डगंज चातुर्मास कमेटी और लार्डगंज ट्रस्ट कमेटी के द्वारा किया जा रहा है आप सभी इस आयोजन में भाग ले कर पुण्यार्जन करे, मुख्य पात्रो का चयन मंगलवार 19 दिसंबर 2023 को विद्यासागर सभा भवन “लाखा भवन “जबलपुर में प्रातः 8 बजे से आयोजित है , प्रतिष्ठाचार्य की भूमिका में बाल ब्रम्हचारी अशोक भैया इंदौर का सानिध्य प्राप्त हो रहा है जिसमे श्री अमित शास्त्री जी का भी सहयोग होगा, मंच संचालन राष्ट्रिय प्रवक्ता नगर गौरव श्री अमित पड़रिया जी द्वारा किया जायेगा

कल्पद्रुम महामण्डल

लेख / सुचना : सुशील मोदी (मीडिया प्रभारी) लार्डगंज स्वर्णमंदिर चातुर्मास कमेटी

India Book of Records

Add Your Heading Text Here

India Book of Record

एक कहावत है की बूँद बूँद से घड़ा भरता है इस कहावत को चरितार्थ करते हुए जबलपुर के फिनटेक व्यवसायी, यूटूबेर क्रिएटर, ज्योतिष विशेषज्ञ श्री सुशील मोदी ने अपनी धर्मपत्नी श्री मति योगिता सुशील मोदी के साथ मिल कर बचत और भविष्य के जोखिम के उद्देश्य से दिसंबर 2018 प्रतिमाह 5000-5000 रूपये का निवेश पोस्ट ऑफिस की NSC (राष्ट्रीय बचत पत्र) में किया इस प्रकार अभी तक उन्होंने 60-60 कुल 120 NSC (राष्ट्रीय बचत पत्र) में लगातार निवेश किया कोरोना महामारी जैसे काल में भी उन्होंने अपनी बचत और निवेश जारी रखी, और इस वर्ष दिसम्बर 2023 से NSC (राष्ट्रीय बचत पत्र) की परिपवक्ता राशि प्रति माह उनको अगले 5 वर्ष तक मिलती रहगी, बचत और निवेश के इस कार्य से उनका एक रिकॉर्ड बना दिया है जिसके कारण भारत की प्रतिष्ठित संस्था इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स द्वारा उनका उनका नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है , या आपने आप में पहला मामला है जब सरकारी बचत और निवेश की योजना में निवेश कर किसी ने इतनी बड़ी राशि और संख्या में NSC (राष्ट्रीय बचत पत्र) में निवेश की और कीर्तिमान बनाया , श्री सुशील मोदी को इस प्रकार की बचत और निवेश की प्रेरणा उनके ही चाचा जी श्री प्रदीप कुमार जैन () से मिली जिन्होंने सर्वाधिक पोस्ट ऑफिस RD खाता खोल कर 2 बार लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था, अब सुशील मोदी NSC (राष्ट्रीय बचत पत्र) से मिलनी वाली परिपवक्ता राशि को पुनः NSC (राष्ट्रीय बचत पत्र) में अगले पांच वर्ष निवेश कर नया कीर्तिमान बनाना चाहते है और भविष्य के लिए एक बड़ा फण्ड जेनरेट करना चाहते है, NSC (राष्ट्रीय बचत पत्र) एक पोस्ट ऑफिस के मध्य से संचालित होने वाली योजना है जिसमे गारंटेड रेतुर्न प्राप्त किया जा सकता है

 

नया सबेरा अभियान
नया सबेरा अभियान | दर्पण रोटी बैंक | आनंद बैंक | महाकौशल लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन
नया सबेरा अभियान

दर्पण रोटी बैंक,  आनंद बैंक
महाकौशल लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन
#नया सबेरा अभियान
2023

पिछले पांच वर्षों से शुरू नया सबेरा अभियान जिसमें ठंड के सीजन में टीम सप्ताह में दो दिन रात को 10:00 बजे से 1:00 बजे तक शहर के मैं निकलती है एवं जो व्यक्ति फुटपाथ पर सोते हैं एवं जरूरतमंद लोगों जिनके पास ठंड से बचने के हेतु गर्म कपड़े नहीं होते उन्हें गर्म कपड़े समाज के सहयोग से प्रदान करती है। आपसे निवेदन है आप भी अपने इच्छा अनुसार ऐसा सेवा कार्य में गर्म कपड़े (कन्डे/कंबल /स्वेटर/ टोपी/मोजे) प्रदान कर सकते हैं।

फुटपाथ पर सो रहे हैं बहुत से लोग गर्म कपड़े न मिलने के कारण ठंड सहन नहीं कर पाते ।

2023 से विशेष अभियान बाहर सो रहे व्यक्तियों को #कन्डे भी प्रदान किए जाएंगे गर्म कपड़ों के साथ कन्डे की गर्माहट छोटे-छोटे अलाव का कार्य करेगी और उन्हें ठंड से बचाएगी।

नया सवेरा वर्ष 2023 का अभियान दर्पण रोटी बैंक आनंद बैंक एवं महाकौशल ला स्टूडेंट एसोसिएशन महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रज्ञा वर्मा जी के संयुक्त तत्वाधान में नया सवेरा अभियान 2023 का शुभारंभ आज आगा चौक बस्ती से प्रारंभ किया गया।
आज कार्यक्रम में गर्म कपड़ों का सहयोग अमित जैन जी,सुशील मोदी जी के द्वारा दिया गया
अभियान के शुभारंभ में राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग की जिला समन्वयक सर्वश्री दीप्ति ठाकुर स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्रेया खंडेलवाल विकास खंडेलवाल जी सुशील मोदी जी महाकौशल ला स्टूडेंट एसोसिएशन महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रज्ञा वर्मा, दीदी वंदना आनन्द अध्यक्ष मातृशक्ति परम वैभव लक्ष्य समिति नवदीप जैन दर्पण रोटी बैंक टीम प्रिंसी जैन, पूजा जैन, अंकित कुबेर, अंकित जैन, दीपांशु गुप्ता उपस्थित रहे ।

अभियान के शुभारंभ के पश्चात सप्ताह में दो दिन रात्रि 10:00 से एक बजे तक या सुबह 5:00 से 6:00 बजे तक टीम निकलेगी और जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े कन्डे प्रदान करेगी।

नया सबेरा अभियान

दर्पण रोटी बैंक ,आनंद बैंक
#नया सबेरा अभियान
यदि आप भी सहयोग करना चाहते है तो संपर्क करे
संपर्क सूत्र 8839862612 / 98263 74217/ 9617093462/ 7224825519/ 8839889588/ 96856 57003

नया सबेरा अभियान
LIC
LIC Jeevan Utsav: अब नौकरी का टेंशन खत्म जीवन भर टर्म इंश्योरेंस के फायदे मिलेंगे

LIC Jeevan Utsav ( एलआईसी जीवन उत्सव प्लान )

LIC

LIC Jeevan Utsav के फायदे

  • LIC जीवन उत्सव का फायदा यह है कि यह एक Whole Life Insurance Plan है इसका मतलब यह हुआ कि आपका पूरा जीवन इस प्लान के इंश्योरेंस में कवर रहेगा।
  • एलआइसी जीवन उत्सव प्लान के अनुसार यहां पर आपको ताउम्र गारंटेड इनकम का फायदा मिलता रहेगा।
  • आपको पता होगा LIC के अन्य प्लान जीवन उमंग में 8% का रिटर्न मिलता है वैसे ही रिटर्न इस नए प्लान में भी मिलेगा लेकिन यहां पर आपको 10 परसेंट का रिटर्न मिलेगा और ये सालाना रिटर्न होता है।
  • अगर लिक जीवन उत्सव प्लान के अगले फायदे के बारे में बात करें तो यहां पर premium paying term पूरे 5 साल के लिए रखा गया है और ये उन सभी लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो कम समय के लिए प्रीमियम का भुगतान करने की सोचते हैं।
  • एलआईसी के इस नए प्लान का अगला फायदा यह है कि यहां पर आपको Guaranteed Addition प्राप्त होता है।
  • एलआईसी के पुराना प्लान जीवन उमंग में बोनस मिलता है लेकिन इस नए प्लान में एडिशन मिलता है।

कौन-कौन लोग इस प्लान को ले सकते हैं?

 

  • अगर आपके बच्चे का उम्र 90 दिन या फिर इससे ज्यादा हो चुका है तो आप उसके लिए एलआईसी के इस नए प्लान जीवन उत्सव को ले सकते हैं।
  • और ज्यादा से ज्यादा अगर आपका उम्र 65 साल या इससे कम है तो फिर इस नए प्लान को आप ले पाएंगे।
  • कितने सालों तक Policy के Premium को Pey करना होगा?
  • इस नए प्लान में आप प्रीमियम को कम से कम 5 सालों तक कर सकते हैं एवं ज्यादा से ज्यादा 16 साल तक आप इसमें पॉलिसी के प्रीमियम को पे कर सकते हैं।
  • यानी आप 5 साल से लेकर 16 साल तक के कोई भी प्रीमियम का चुनाव कर सकते हैं चाहे वो 6 साल हो 7 साल हो 10 साल हो 12 साल हो इत्यादि।

कम से कम एवं ज्यादा से ज्यादा उम्र वालों के लिए एंट्री

  1. अगर आप 5, 6, 7 एवं 8 साल वाला Premium Paying Term लेते हैं तो फिर आपका उम्र कम से कम 8 वर्ष एवं ज्यादा से ज्यादा 65 वर्ष होना चाहिए।
  2. अगर आप 9 साल वाला Premium Paying Term लेते हैं तो फिर आपका उम्र कम से कम 7 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 65 साल होना चाहिए।
  3. अगर आप 10 साल वाला Premium Paying Term लेते हैं तो आपका उम्र कम से कम 6 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 65 साल होना चाहिए।
  4. अगर आप 11 साल वाला Premium Paying Term लेते हैं तो आपका उम्र कम से कम 5 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 64 साल होना चाहिए।
  5. वहीं अगर आप 12 साल वाला प्रीमियम पेइंग टर्म लेते हैं तो आपका उम्र कम से कम 4 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 63 साल होना चाहिए।
  6. लेकिन अगर आप 13 साल वाला प्रीमियम पेइंग टर्म लेते हैं तो आपका उम्र कम से कम 3 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 62 साल होना चाहिए।
  7. अगर आप 14 साल वाला प्रीमियम पेइंग टर्म लेते हैं तो आपका उम्र कम से कम 2 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 61 साल होना चाहिए।
  8. अगर आप 15 साल वाला प्रीमियम पेइंग टर्म लेते हैं तो आपका उम्र कम से कम 1 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 60 साल होना चाहिए।
  9. अगर आप 16 साल वाला प्रीमियम पेइंग टर्म लेते हैं तो आपका उम्र कम से कम 90 दिन और ज्यादा से ज्यादा 59 साल होना चाहिए।

कम से कम कितना Insurance Cover लिया जा सकता है?

  • यहां पर ₹500000 तक का इंश्योरेंस कवर लिया जा सकता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं हुआ कि आपको पांच लाख का पेमेंट करना होगा बल्कि इसके आधार पर जो भी आपका इंश्योरेंस होता है उसकी गणना की जाती है।
  • यहां हम यह समझ सकते हैं कि ये 5 लाख आपका इंश्योरेंस कवर का अमाउंट होता है।
  • ज्यादा से ज्यादा कितना तक का बीमा ले सकते हैं?
  • ज्यादा से ज्यादा कितना बीमा इस नए प्लान के द्वारा ले सकते हैं तो इसका कोई लिमिट नहीं है इसके लिए इस प्लान को खरीदते समय आप बात कर सकते हैं।
  • और ये बात आपकी कमाई के ऊपर भी निर्भर करता है आपका कमाई कितना है उसी हिसाब से कंपनी आपको कितने तक का इंश्योरेंस दे सकती है।

जीवन भर मिलता रहेगा टर्म इंश्योरेंस के फायदे

एलआईसी जीवन उत्सव प्लान एक बहुत ही फायदेमंद प्लान है जिसमें आपको जीवन भर इंश्योरेंस के फायदे मिलते रहते हैं। अगर आप इस नए प्लान को लेते हैं तो यहां पर आपको ताउम्र जीवन भर के लिए कवरेज मिलता रहता है।

बीमा लेने वाले को पूरा जीवन कवरेज मिलता है इस वजह से ही इसे अन्य नाम से भी जाना जाता है जैसे लाइफटाइम रिटर्न गारंटी वाला प्लान इत्यादि।

Plan Benefits: Survival Benefits Schedule

Premium Paying Termइनकम का फायदा शुरू होने का साल
5 वर्ष के टर्म लेने पर11वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
6 वर्ष के टर्म लेने पर11वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
7 वर्ष के टर्म लेने पर11वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
8 वर्ष के टर्म लेने पर11वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
9 वर्ष के टर्म लेने पर12वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
10 वर्ष के टर्म लेने पर13वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
11 वर्ष के टर्म लेने पर14वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
12 वर्ष के टर्म लेने पर15वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
13 वर्ष के टर्म लेने पर16वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
14 वर्ष के टर्म लेने पर17वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
15 वर्ष के टर्म लेने पर18वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
16 वर्ष के टर्म लेने पर19वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
इन जगहों पर अब 5 लाख रुपए तक कर सकेंगे UPI Transaction, RBI का बड़ा फैसला!

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज नई मौद्रिक नीति के तहत यूपीआई ट्रांजैक्शन को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

UPI Payment Limit

देश की बड़ी आबादी आज के ज़माने में यूपीआई पेमेंट पर भरोसा करती है। सर्वे के एक डेटा के मुताबिक आज देश के 70 फीसदी लोग जेब में पैसे लेकर नहीं चलते। कहीं भी कुछ भी खरीदने निकल जाते हैं क्योंकि उनके पास मोबाइल फोन होता है जिसके जरिए वो आसानी से पेमेंट कर देते हैं। लोगों की यूपीआई पर बढ़ती निर्भरता को देखते हुए आरबीआई ने यूपीआई से पेमेंट करने की लिमिट में बढोतरी कर दी है।

आज रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने नए मौद्रिक नीति का ऐलान किया। अर्थशास्त्रियों की उम्मीद के अनुरूप आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने शुक्रवार को रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया। एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक के बाद फैसले की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज कहा कि समिति ने सर्वसम्मति से रेपो दर को 6.5 फीसदी पर बनाए रखने का फैसला किया है।

शक्तिकांत दास ने कहा कि आर्थिक कारकों को ध्यान में रखते हुए एमपीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी वृद्धि दर सात फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। और समिति ने विभिन्न घरेलू मुद्दों को ध्यान में रखते हुए 2023-24 के लिए खुदरा महंगाई दर 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जारी किया है। इसके अलावा भू-राजनीतिक स्थिति के कारण अनिश्चितता बनी हुई है। उन्होंने कहा कि एमपीसी सतर्क है और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए तैयार है।

5 लाख रुपये तक की हो सकती है पेमेंट!

गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 दिसंबर को मॉनिटरी पॉलिसी बैठक के दौरान एक बड़ा फैसला लिया है। शक्तिकांत दास ने बताया कि यूपीआई के जरिए लेनदेन काफी आसान हो गया है। इसके यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में फैसला लिया गया है कि यूजर्स 5 लाख रुपये तक की पेमेंट कर सकते हैं।

यहां कर सकेंगे 5 लाख रुपये तक की यूपीआई पेमेंट?

नई मौद्रिक नीति के तहत आरबीआई ने कहा कि अब 5 लाख रुपये तक की UPI ट्रांजैक्शन की जा सकती है। स्कूल-कॉलेज की फीस, हॉस्पिटल के बिल को चुकाने के लिए कोई भी शख्स 5 लाख रुपये तक की यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

SBI
जल्द निपटा लें बैंक से जुटा काम…दिसंबर में 18 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

अगर दिसंबर महीने में आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो इससे फटाफट निपटा लें, क्योंकि इस महीने 18 दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं। आइए जानते हैं किस - किस दिन बैक की छुट्टियां रहेंगी।

SBI

आधा महीने से ज्यादा बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई कैलेंडर के मुताबिक, दिसंबर महीने में बैंक 18 दिन बंद रहने वाले हैं। इसमें महीने के सभी रविवारों के साथ-साथ दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियों के अलावा क्रिसमस और कई क्षेत्रिय त्योहार शामिल हैं।

देखें छुट्टियों की लिस्ट

1 दिसंबर (शुक्रवार): राज्य उद्घाटन दिवस/स्वदेशी आस्था दिवस (ईटानगर और कोहिमा)
3 दिसंबर (रविवार): सप्ताहांत (सभी राज्य)

 

4 दिसंबर (सोमवार): सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व (गोवा)

 

9 दिसंबर (शनिवार): महीने का दूसरा शनिवार (सभी राज्य)
 
10 दिसंबर (रविवार): सप्ताहांत (सभी राज्य)

 

12 दिसंबर (मंगलवार): पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा (शिलांग)

 

14 दिसंबर (गुरुवार): लोसूंग/नामसूंग (गंगटोक)

 

17 दिसंबर (रविवार): सप्ताहांत (सभी राज्य)

 

18 दिसंबर (सोमवार): यू सोसो थाम (शिलांग) की पुण्य तिथि
19 दिसंबर (मंगलवार): गोवा मुक्ति दिवस (गोवा)

 

23 दिसंबर (शनिवार): महीने का चौथा शनिवार (सभी राज्य)।

 

24 दिसंबर (रविवार): सप्ताहांत (सभी राज्य)

 

25 दिसंबर (सोमवार): क्रिसमस (सभी राज्य)

 

26 दिसंबर (मंगलवार): क्रिसमस उत्सव (आइजोल, कोहिमा और शिलांग)
27 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस (कोहिमा)

 

30 दिसंबर (शनिवार): यू किआंग नांगबाह (शिलांग)

 

31 दिसंबर (रविवार): सप्ताहांत (सभी राज्य)

 

बैंक की छुट्टी के दिन ऐसे निपटाएं जरूरी काम

बता दें कि यदि बैंक की छुट्टी के दिन कोई आवश्यक काम है तो एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग और अन्य सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा एक अकाउंट से दूसरे में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई (UPI) के भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं।