श्री मान सुनील जैन श्रीमती प्रतिभा जैन बने कल्पद्रुम महामण्डल विधान के सौधर्म इंद्र इंद्राणी
कल्पवृक्ष के सामान मुँहमाँगा फल देने वाला है यह कल्पद्रुम विधान
कल्पवृक्ष के सामान मुँहमाँगा फल देने वाला है यह कल्पद्रुम विधान
आचार्य श्री जिनसेन जी ने महापुराण के अड़तीसवें पर्व के प्रारम्भ में श्रावक के षष्टकर्मो का वर्णंन करते हुए पूजन के चार भेद बताये है
नित्य पूजन , चतुर्मुख पूजन , कल्पद्रुम पूजन और आष्ठनिका पूजन.
कल्पद्रुम पूजन चक्रवर्ती राजाओ द्वारा किमिक्षिक दानपूर्वक वो विशाल पूजन किया जाता उसे कल्पद्रुम पूजन कहा जाता है
श्री 1008 कल्पद्रुम महामण्डल विधान कल्पवृक्ष के सामान मुँहमाँगा फल देता है . भक्त को अगर इच्छापूर्ति करना हो तो कल्पद्रुम चौबीसी समावशरण विधान कर लेना ।विघ्न बाधाओं को जीवन में न आने देना हो तो ये विधान ही एक उपाय है ।जो भी दान देता है उसकी प्रशंसा करो तो भक्त को इच्छापूर्ति का वरदान मिलेगा देने वाले को धन्यदाता कहो
ऐसा ही सुअवसर जबलपुर शहर को मिलने जा रहा है, परम श्राध्देय आध्यात्म शिरोमणि आचार्य भगवन श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम आशीर्वाद से वात्सलयमयी माँ 105 आर्यिका आदर्शमती माता जी एवं 105 आर्यिका श्री दुर्लभमति माता जी ससंघ सानिध्य में महामहिम विधान 24 दिसंबर 2023 से 2 जनवरी 2024 तक विद्यासागर सभा भवन “लाखा भवन “जबलपुर में संपन्न होने जा रहा है जिसका आयोजन लार्डगंज चातुर्मास कमेटी और लार्डगंज ट्रस्ट कमेटी के द्वारा किया जा रहा है आप सभी इस आयोजन में भाग ले कर पुण्यार्जन करे,
मुख्य पात्रो का चयन मंगलवार 19 दिसंबर 2023 को विद्यासागर सभा भवन “लाखा भवन “जबलपुर में प्रातः 8 बजे से , प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रम्हचारी अशोक भैया इंदौर का सानिध्य ,में संपन्न हुआ
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ पी सी जैन , स्वर्ण मंदिर लार्डगंज ट्रस्ट कमेटी के विमल जैन , विनय जैन (प्रदीप स्टोर), लार्डगंज चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष श्री राज कुमार जैन एवं वरिष्ठ जानो द्वारा स्वर्ण मंदिर लार्डगंज के मूल नायक भगवन 1008 पारसनाथ भगवन एवं परम श्राध्देय आध्यात्म शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र समक्ष दीप प्रवज्जलित करके किया गया
इस सुअवसर पर परम श्राध्देय आध्यात्म शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज का विशेष पूजन किया गया, जिसका सौभाग्य प्राप्त हुआ संजय जैन ऑटोमोबाइल वालो को
1008 श्री कल्पद्रुम महामण्डल विधान के सौधर्म इंद्र इंद्राणी बनने का परम सौभाग्य जबलपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार एस सी जैन होजरी के संचालक श्रीमान सुनील जैन श्रीमती प्रतिभा जैन को प्राप्त हुआ
1008 श्री कल्पद्रुम महामण्डल विधान के मुख्य पात्र चयन के आयोजन में जबलपुर पंचायत सभा के अध्यक्ष श्री कैलाश जैन ,श्री मान शैलेश चौधरी , प्रदीप जैन HB , प्रदीप जैन रद्दी , राज कुमार जैन , अमित पड़रिया , शैलेश जैन मिंकू , अनिल नायक , सनत जैन,चक्रेश जैन पन्नी ,विनय जैन , राजू सोधिया , अशोक जैन मेनका आदि गणमान्य नागरिक उपस्तिथ थे
शेष पत्रो का चयन 23 दिसम्बर २०२३ दिन शनिवार को होगा, यदि आप भी पुण्य का अर्जन करना चाहे तो मंदिर कमेटी से संपर्क कर सकते है
सुशील मोदी (इंडिया बुक रिकॉर्ड धारक)
संपादक एवं मिडिया प्रभारी स्वर्ण मंदिर लार्डगंज चातुर्मास कमेटी