India Book of Records
Add Your Heading Text Here
एक कहावत है की बूँद बूँद से घड़ा भरता है इस कहावत को चरितार्थ करते हुए जबलपुर के फिनटेक व्यवसायी, यूटूबेर क्रिएटर, ज्योतिष विशेषज्ञ श्री सुशील मोदी ने अपनी धर्मपत्नी श्री मति योगिता सुशील मोदी के साथ मिल कर बचत और भविष्य के जोखिम के उद्देश्य से दिसंबर 2018 प्रतिमाह 5000-5000 रूपये का निवेश पोस्ट ऑफिस की NSC (राष्ट्रीय बचत पत्र) में किया इस प्रकार अभी तक उन्होंने 60-60 कुल 120 NSC (राष्ट्रीय बचत पत्र) में लगातार निवेश किया कोरोना महामारी जैसे काल में भी उन्होंने अपनी बचत और निवेश जारी रखी, और इस वर्ष दिसम्बर 2023 से NSC (राष्ट्रीय बचत पत्र) की परिपवक्ता राशि प्रति माह उनको अगले 5 वर्ष तक मिलती रहगी, बचत और निवेश के इस कार्य से उनका एक रिकॉर्ड बना दिया है जिसके कारण भारत की प्रतिष्ठित संस्था इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स द्वारा उनका उनका नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है , या आपने आप में पहला मामला है जब सरकारी बचत और निवेश की योजना में निवेश कर किसी ने इतनी बड़ी राशि और संख्या में NSC (राष्ट्रीय बचत पत्र) में निवेश की और कीर्तिमान बनाया , श्री सुशील मोदी को इस प्रकार की बचत और निवेश की प्रेरणा उनके ही चाचा जी श्री प्रदीप कुमार जैन () से मिली जिन्होंने सर्वाधिक पोस्ट ऑफिस RD खाता खोल कर 2 बार लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था, अब सुशील मोदी NSC (राष्ट्रीय बचत पत्र) से मिलनी वाली परिपवक्ता राशि को पुनः NSC (राष्ट्रीय बचत पत्र) में अगले पांच वर्ष निवेश कर नया कीर्तिमान बनाना चाहते है और भविष्य के लिए एक बड़ा फण्ड जेनरेट करना चाहते है, NSC (राष्ट्रीय बचत पत्र) एक पोस्ट ऑफिस के मध्य से संचालित होने वाली योजना है जिसमे गारंटेड रेतुर्न प्राप्त किया जा सकता है