iibf book
IIBF BC/BF परीक्षा

इस परीक्षा के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं को गाँवों और छोटे शहरों में प्राप्त कराने की पहल को मजबूती से आगे बढ़ाया जा सकता है। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं, जिससे सामाजिक और आर्थिक समृद्धि की दिशा में एक प्रमुख कदम उठाया जा सकता है

iibf book

आईआईबीएफ (IIBF) बैंकिंग संस्थान की योजना (BC/BF) परीक्षा को एक महत्वपूर्ण कदम माना जाता है जो बैंकिंग सेवाओं को गाँवों और छोटे शहरों तक पहुँचाने का एक प्रमुख माध्यम है। यह परीक्षा उन व्यक्तियों के लिए है जो बैंकिंग सेवाओं को गाँवों और छोटे शहरों में प्रदान करते हैं, जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग की विभिन्न सेवाओं का प्रावधान करने की क्षमता की जरूरत होती है।

आईआईबीएफ बैंकिंग संस्थान की योजना (BC/BF) परीक्षा उन व्यक्तियों के लिए है जो बैंकिंग सेवाओं को गाँवों और छोटे शहरों में प्रदान करते हैं, जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग की विभिन्न सेवाओं का प्रावधान करने की क्षमता की जरूरत होती है। यह परीक्षा इन व्यक्तियों की योग्यता और उनके बैंकिंग ज्ञान को मापने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।

यह परीक्षा आईआईबीएफ द्वारा आयोजित की जाती है और इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को प्रोत्साहित करना है। यह एक Online आधारित परीक्षा है जिसमें कृषि ऋण, वित्तीय समझ, बैंकिंग संचालन, और बैंकिंग संस्थान के नियम-कानूनों को समझने की क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है।

इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवार ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को प्रदान करने के लिए प्रमाणित किए जाते हैं और वे बैंकिंग संस्थानों में काम कर सकते हैं। यह परीक्षा उन व्यक्तियों को सक्षम बनाती है जो गाँवों और छोटे शहरों में बैंकिंग सेवाओं को प्रदान करके लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना चाहते हैं।

इस परीक्षा के लिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को बैंकिंग, वित्त, और बाजार के बारे में समग्र ज्ञान होना चाहिए। वे परीक्षा की तैयारी के लिए आईआईबीएफ द्वारा प्रदान की गई सामग्री, पुस्तकें, और ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं।

आखिरकार, आईआईबीएफ (IIBF) बैंकिंग संस्थान की योजना (BC/BF) परीक्षा एक महत्वपूर्ण कदम है जो बैंकिंग सेवाओं को गाँवों और छोटे शहरों में पहुँचाने में मदद करता है और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक स्थिति को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

AePS चलते है तो जान ले ये नए नियम नहीं तो बंद हो जायेगा आपका कोड

अगर आप किसी फिनटेक कंपनी का Aeps चलते है सावधान होने की आवस्यकता है , क्यों की बैंक ग्राहकों के साथ बढ़ते धोकाधड़ी के मामले और लगातार शिकायतों के बाद NPCI RBI बैंक और फिनटेक कंपनी कंपनी ने अपने रिटेलर के लिए दिशा निर्देश जारी किये है

aeps news

लगातार शिकायतों के बाद अलग अलग राज्यों की पुलिस और लोकल प्रशासन ने एक गिरोह पर्दाफास किया है जिनके पास से लाखो लोगो का आधार डाटा और उनके फिंगर प्रिंट के क्लोन बरामद हुए , ये गिरोह बैंक खाता धारको के फिंगर प्रिंट का सिलिकॉन के माध्यम क्लोन बना लेते थे जिनका पता बैंक खाता धारको को नहीं लगता था , फिर क्लोन बन जाने के बाद ये अलग अलग समय पर बैंक खाता धारको का बैलेंस चेक करके उनके खाते से रकम उड़ा देते थे , सामान्यता बैंक खाता धारको को कई बार इसका पता भी नहीं चलता था क्यों की ऐसे बैंक खाता धारको कम आय वर्ग के और अशिक्षित होते थे और उनके बैंक में मोबाइल लिंक नहीं होता था या वो इंग्लिश में sms को समझ नहीं पाते थे

अब इस पर सख्ती से रोक लगाने के लिए NPCI RBI Bank और फिनटेक कंपनी ने सयुक्त रूप से कार्यवाही की है जिसमे पूरे देश में जिन जिन पिन कोड में फ्रॉड हुआ उन पिनकोड की Aeps ID को ब्लॉक कर दिया और रिटेलर के ट्रांसेक्शन पैटर्न को वॉच किया जा रहा , अगर किसी रिटेलर का ट्रांसेक्शन पैटर्न संदेह में आता है तो तत्काल ही उसकी ID बंद कर दी जा रही है

NPCI RBI Bank और फिनटेक कंपनी नीचे दिए गए ट्रांसेक्शन को संदेह में देखती है

  • यदि रिटेलर ग्राहक से ओवर चार्जिग करता है और 1010,2020,3030 जैसी रकम निकासी करता है
  • Aeps विथड्राल करते समय एक ही मोबाइल नंबर अलग अलग ग्राहकों के लिए प्रयोग करता है
  • जितना Aeps करता है उतना ही मनी ट्रांसफर करता है
    नगद निकासी का रिकॉर्ड नहीं रखता
  • कंपनी से आने वाले वेरीफाई कॉल का जवाब नहीं देता
  • रिटेलर का मोबाइल नंबर अधिक दिनों तक स्विच ऑफ रहता है
  • अगर Aeps में फेल ट्रांसजेक्शन की दर अधिक है (जैसे फिंगर मैच नहीं होना और रिटेलर बार बार फिंगर लगाए)
  • मूव टू बैंक या मनी ट्रान्सफर paytm पेमेंट बैंक या एयरटेल पेमेंट बैंक के संदेह वाले खातों में हो
  • एक फिंगर प्रिंट डिवाइस एक से ज्यादा फिनटेक कंपनी में यूज़ करना (आप एक ही कंपनी के साथ काम करे)

यदि ID बंद हो जाता है तो कंपनी द्वारा फिजिकल वेरीफाई करने के बाद ही एक्टिवट किया जायेगा और रिटेलर के पास लेनदेन का रजिस्टर होना आवश्यक है

Fincare Small Finance Bank Customer ID Card Cum Passbook

Fincare Small Finance Bank Customer ID Card

Fincare Bank

प्रिय Fincare Small Finance बैंक CSP भाइयो आपकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों का आप Fincare Small Finance बैंक में बचत खाता खोल सकते है इसके साथ ही आप ग्राहक को Fincare Small Finance बैंक का एक ID कार्ड cum पासबुक दे सकते जिसका प्रारूप हमने इस लेख में दिया है , समान्यता ग्राहक को किस भी विभाग में पासबुक देने की आवस्यकता इसीलिए पड़ती है क्यों की उसे सम्बंधित विभाग में आपने बैंक खाते से सम्बंधित कुछ जानकारी देनी होती है जिससे उसको भुगतान प्राप्त करने में आसानी हो ये जानकारी ग्राहक का नाम , कस्टमर ID , खाता नंबर , IFSC कोड , ब्रांच आदि होती है जिसे आप इस Fincare Small Finance बैंक का एक ID कार्ड cum पासबुक में दे सकते है

Fincare bank Passbook
application
Aeps ID कैसे बंद करे, How to close Aeps ID , आवेदन कैसे करे

Aeps मतलब आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम जो वर्तमान समय की बहुत उपयोगी सर्विस है , जो बैंक खाता धारक को बैंक ब्रांच के अलावा किसी ऑनलाइन शॉप (aeps संचालक/ ग्राहक सेवा केंद्र) से नगद निकासी की सुविधा प्रदान करता है , वर्तमान समय बहुत सारी कंपनी बाजार में है जो aeps की सर्विस प्रदान कर रही है और इनकी ID लगभग निशुल्क और आसानी से उपलब्ध हो जाती है ,

RBI की गाइड लाइन के अनुसार एक व्यक्ति एक समय में एक की बैंक की ID चला सकता है और एक स्थान (एक दुकान या ऑफिस) पर एक से ज्यादा व्यक्ति अलग अलग बैंक का सर्विस नहीं दे सकते

अगर आप किसी बैंक का अधिकृत बैंक कीओस्क संचालित करते है तो नियमानुसार आप प्राइवेट कंपनी की aeps पोर्टल ID नहीं चला सकते ,
अगर आप ऐसा करते है तो बैंक आपका अधिकृत बैंक कीओस्क बंद कर देगा और आप सामान्यता इसको पुनः शुरू नहीं करा सकते ,

यदि आप नहीं चाहते की आपका अधिकृत बैंक कीओस्क बंद हो तो आपको प्राइवेट कंपनी की aeps पोर्टल ID बंद करने की आवस्यकता है
इसके लिए आपको अपनी रेजिस्टर्ड मेल से सम्बंधित कंपनी (कस्टमर केयर) को मेल करने प्राइवेट कंपनी की aeps पोर्टल ID बंद करने का अनुरोध करना होगा , मेल करते समय आप अपने अधिकृत बैंक कीओस्क प्रदाता कंपनी , और लिंक ब्रांच को भी CC में रखे

आपको आवेदन कैसे करना है इसका एक उदारहरण हम इस लेख में दे रहे है आप अपनी जानकारी के अनुसार इसे सुधार कर आवेदन कर सकते है

application

हिंदी में आवेदन कैसे करे

 

प्रति
कंपनी का नाम
कंपनी का एड्रेस

विषय : रिटेलर ID (यंहा अपना प्राइवेट कंपनी की aeps ID लिखे) को निष्क्रिय करने वाबद

महोदय निवेदन है कि मै (आपका नाम) आपकी कंपनी से जुड़ा हुआ (यंहा अपना प्राइवेट कंपनी की aeps ID लिखे) ID चलता हूँ , चुकी मेरे नाम पर (यंहा उस बैंक का नाम लिखे जिसका कीओस्क आपके पास है) बैंक का कीओस्क है और नियमानुसार मै प्राइवेट कंपनी की aeps पोर्टल ID नहीं चला सकता हूँ जिसका पूर्व में मेरे को जानकारी नहीं था , अतः आपसे निवेदन है की मेरा (यंहा अपना प्राइवेट कंपनी की aeps ID लिखे) बंद / निष्किय किया जावे , ताकि मै केवल (यंहा उस बैंक का नाम लिखे जिसका कीओस्क आपके पास है) बैंक कीओस्क का संचालन कर सकू और बैंक के नियम का पालन कर सकू , आप जल्द से जल्द मेरा ID बंद करने का कष्ट करे
धन्यवाद

application

Application in English

To

[Name of the company]

[company address]

 

Subject: Regarding deactivation of Retailer ID (here write your private company’s aeps ID)

 

Sir, it is a request that I (your name) associated with your company (here write your aeps ID of private company) . Already in my name (here write the name of the bank whose kiosk is with you) bank’s kiosk and According to the rules, I cannot run the aeps portal ID of a private company.

Which was not known to me earlier, so you are requested to close/deactivate my (here enter your private company’s aeps ID), so that I can use only (here write the name of the bank whose kiosk is with you) bank kiosk I can operate and follow the rules of the bank, please try to close my ID as soon as possible

Thank you

 


इस मेल को अपनी प्राइवेट कंपनी के कस्टमर केयर ईमेल में सेंड करे और ईमेल के CC में अपने बैंक कीओस्क प्रदाता कंपनी और बैंक की लिंक ब्रांच को ईमेल करे

MPBSE DATE
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्यप्रदेश की कक्षा 9 से 12 तक नामांकन और मुख्य परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ाई गई

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्यप्रदेश ने तिथि को बढ़ाते हुए 4 दिसम्बर 2022 तक कर दिया

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्यप्रदेश की कक्षा 9 से 12 तक नामांकन और मुख्य परीक्षा (नियमित और स्वाध्यायी) आवेदन की 20 नबंबर 2022 तक थी , परन्तु छात्रों और अविभावको की सुविधा को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्यप्रदेश ने तिथि को बढ़ाते हुए 4 दिसम्बर 2022 तक कर दिया जिसमे विलम्ब शुल्क के साथ कक्षा 9 से 12 तक नामांकन और मुख्य परीक्षा (नियमित और स्वाध्यायी) आवेदन भरे जा सकते है माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्यप्रदेश का आदेश पढ़ने निचे दी लिंक का प्रयोग करे

Jain Stone
कैंसिल चेक का मतलब क्या होता है?

जब आप किसी बैंक या इंश्योरेंस कंपनियों में निवेश करते हैं तो आपसे कई बार फाइनेंशियल कामों में कैंसिल चेक मांगा जाता है. भले ही हम डिजिटलाइजेशन की ओर तेजी से बढ़ रहे हों, लेकिन इसकी उपयोगिता बरकरार है.

क्या आप जानते हैं कि इंश्योरेंस कंपनियों को अपने बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी देने के बावजूद कैंसिल चेक मांगने का क्या कारण हो सकता है. आपको बता दें कि कैंसिल चेक से ट्रांजैक्शन नहीं किए जा सकते हैं. इसका इस्तेमाल केवल आपके अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए किया जाता है. जब किसी को कैंसिल चेक दिया जाता है तो दो समानांतर लाइन के बीच में Cancelled लिख दिया जाता है. जिससे आपके इस चेक का कोई भी गलत इस्तेमाल न कर सके.

कैंसिल चेक पर साइन जरूरी नहीं

जब आप किसी के कैंसिल चेक देते हैं तो कैंसिल चेक पर साइन करने की जरूरत नहीं होती है. इस पर आपको केवल कैंसिल लिखना होता है. इसके अलावा चेक पर क्रॉस मार्क बनाया जा सकता है. इस तरह का चेक आपके अकाउंट को केवल वेरिफाई करता है. अगर आपने किसी संस्थान को बैंक का कैंसिल चेक दिया तो इसका मतलब यह हुआ कि आपका उस बैंक में खाता है. चेक पर आपका नाम हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता है. आपका अकाउंट नंबर लिखा होता है और जिस ब्रांच में अकाउंट है, उसका IFSC कोड लिखा होता है. बता दें कि कैंसिल चेक के लिए आपको हमेशा केवल काली और नीली स्याही का इस्तेमाल करना चाहिए. किसी दूसरे रंग की स्याही का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. नहीं तो आपका चेक अमान्य कर दिया जाएगा.

कैंसिंल चेक की कब पड़ती है जरूरत

जब आप फाइनेंस से जुड़ा कोई काम करते हैं तो कैंसिल चेक मांगा जाता है. जब आप कार लोन, पर्सनल लोन, होम लोन लेते हैं तो लेंडर्स आपसे कैंसिल चेक की मांग करते हैं. ऐसा आपके अकाउंट को केवल वेरिफाई करने के लिए किया जाता है. अगर प्रोविडेंट फंड से ऑफलाइन पैसा निकालते हैं तो कैंसिल चेक की जरूरत होती है. अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो कंपनियां कैंसिल चेक की जानकारी मांगती हैं. इसके अलावा इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के पर भी इसकी जरूरत होती है.

कैंसिल चेक देते समय ध्यान रखें ये बातें

अगर आप यह सोचते हैं कि कैंसिल चेक बेकार है, तो ये सोचकर किसी को भी कैंसिल चेक नहीं देना चाहिए. कैंसिल चेक पर आपके बैंक खाते से जुड़ी अहम जानकारी होती है. इसका इस्तेमाल गलत तरीके से आपके खाते से पैसे निकालने के लिए किया जा सकता है. ऐसे में साइन किया हुआ चेक कभी भी कैंसिल कर किसी को न दें.

कैंसिल चेक संबंधित कामों की डिटेल

  • – डीमैट खाता खुलवाने के लिए
  • – बैंक में केवाईसी कराने के लिए
  • – बीमा खरीदने के लिए
  • – ईएमआई भरने के लिए
  • – म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए
  • – बैंक से लोन पाने के लिए
  • – ईपीएफ का पैसा निकालने के लिए