INDIA POST PAYMENT BANK TRANSACTION CHARGES ON AEPS
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों के लिए पैसा निकलना , जमा करना या फिर मिनी स्टेटमेंट देखना हो गया मॅहगा। जी हां आपने सही सही पढ़ा. 1 दिसंबर 2022 से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कीओस्क के अतिरिक्त किसी प्राइवेट AePS से एक माह में एक ही बार निशुल्क निकासी,जमा या मिनी स्टेटमेंट देख सकते है
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कीओस्क के अतिरिक्त किसी प्राइवेट AePS से दूसरी बार निकासी या जमा करते है तो उनकी 20 रूपए + GST लगभग 23 रूपए का ट्रांसक्शन चार्ज देना होगा और मिनी स्टेटमेंट में 5 रूपए + GST ट्रांसक्शन चार्ज देना होगा।
ये चार्ज ट्रांसक्शन के तुरंत बाद ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों के खाते से बैंक द्वारा ही डेबिट कर लिया जायेगा। यदि आप इस चार्ज से बचना चाहते है तो निकासी,जमा या मिनी स्टेटमेंट इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अधिकृत एजेंट / कीओस्क से करे या निजी AePS से निकासी,जमा या मिनी स्टेटमेंट करना हो तो एक बार में ही आप अपनी आवस्यकता के अनुसार राशि निकाल ले