बचत और निवेश एक सुगम आर्थिक मार्ग : प्रदीप कुमार जैन “लिम्का बुक आफ रिकार्डस” धारक 

“अल्प बचत से (बूँद -बूँद से बनता सागर) कैपिटल फारमेशन एक सुगम आर्थिक मार्ग” : प्रदीप कुमार जैन (PennyWise)

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हम जिस समाज में रहते हैं वहाँ की हर आवश्यकता की पूर्ति के लिए धनराशि की आवश्यकता होती है हर एक साधारण नागरिक के पास छोटी-छोटी धनराशि हमेशा उपलब्ध पर और वह उसे बडा़ बनाने की इच्छा ही नहीं हर संभव प्रयास करना चाहता है किन्तु मार्गदर्शन के अभाव में ऐसा नहीं कर पाता है मैंने अर्थशास्त्र में मास्टर तक शिक्षा प्राप्त करी है तथा कोरबा (छत्तीसगढ़)जैसे विकास की मुख्यधारा से दूर स्थान पर 36 वर्ष से ज्यादा समय तक रहकर मेरे इस अनुकरणीय कार्य का राष्ट्रीय कीर्तिमान वर्ष 1997 में जो कि हमारे देश की स्वतन्त्रता दिवस की पचासवीं वर्षगाँठ वर्ष था में इस कार्य को अनोखे तरीके से कार्य करने वाली संस्था “लिम्का बुक आफ रिकार्डस” ने अपने पेज क्रमांक 176 पर PennyWise के नाम से दर्ज किया है।

 आज हमारे देश की जनता की व्यक्तिगत एवं रोजाना की घरेलू आवश्यकता की पूर्ति के लिए नियमित, स्वअनुशासित तरीके से लम्बे समय के लिए “अल्प बचत” करने की आदत डालने की आवश्यकता है तथा आम जनता सफल रोल माडल की वर्किंग स्टाइल की नकल करना सहज स्वीकार करना आसान मानती है और इस प्रक्रिया से “कैपिटल फारमेशन” होगा ।

बचत सभी करना चाहते हैं और शायद यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि बचत करना सबसे ज्यादा कष्ट का कार्य है।बचत करने के लिए अपनी इच्छाओं को पोस्टपोन् करना पड़ता है।मैंने अल्प बचत करने के दो बार राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाकर कीर्तिमानों को दर्ज करनेवाली संस्था लिम्का बुक आफ रिकार्डस में आजा से 24 वर्ष पहले देश की स्वतन्त्रता दिवस की 50 वीं सालगिरह वर्ष पर देश को अनोखा गिफ्ट दिया था और इस वर्ष देश की स्वतन्त्रता दिवस के 75 वीं सालगिरह वर्ष में आपके साथ शेयर कर रहा हूँ।

मैंने 1979 में कक्षा 11वीं की बोर्ड परीक्षा पास करी नम्बर भी ज्यादा नहीं आऐ टोटल परसेन्टेज 54.12 थे।और उसी वर्ष से PRE ENGINEERING TEST (PET) की शुरूआत हुई थी।और मेरे सहपाठी छात्रों को जिनके 48% अंक आऐ थे उन्हें भी प्रदेश के किसी न किसी इंजीनियरिंग कालेज में सीट मिल ही गई थी।
मैं चूँकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का सदस्य था तो मेरी आवश्यकता जल्दी से जल्दी पैसा कमाने की थी।
तो मैंने आई.टी.आई. में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिऐ रेडियो एवं टेलीविजन ट्रेड से करने के लिऐ एडमिशन लिया।
वर्ष 1981 में मेरा आई.टी.आई. का दो वर्षों की प्रशिक्षण अवधि पूरी हुई।
वर्ष 1982 में “एशियाड -82” का आयोजन हमारे देश में होना था एवं तात्कालीन प्रधानमंत्री महोदया ने अपनी इच्छा व्यक्त करी की “एशियाड -82” का लाइव टेलीकास्ट कम से कम हर राज्य के एक शहर में दूरदर्शन के माध्यम से अवश्य होगा।उनकी इस इच्छा से मेरे जैसे प्रशिक्षुकों को रोजगार प्राप्त होने की उम्मीद जगी।
हालाँकि मुझे 1982 में ही “केंपस सिलेक्शन पद्धति” पर रोजगार का अवसर “भारत अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड”बालकोनगर,कोरबा -जिला बिलासपुर में मिला।
उस समय यह स्थान भौगोलिक दृष्टिकोण से विकास की मुख्यधारा से बहुत दूर स्थित था।
सिलेक्शन पश्चात मेडिकल एक्जामिनेशन पास करना आवश्यक था।जो करीब 3 दिन चलता था।
मेडिकल एक्जाम पास होने की रिपोर्ट के लिऐ 3 से 5 दिन इंतजार करना पड़ता है।
पास होने की स्थिति में एक बाँड भरना पड़ता था जिसे “साल्वेन्सी” के नाम से जाना जाता था।
फिर एक वर्ष की अवधि के लिऐ प्रशिक्षण पर नियुक्ति करी जाती थी।
एक वर्षीय प्रशिक्षण पूर्ण होने पर 27 फरवरी 1984 से कंपनी के नियमित कर्मचारी के रूप में नियुक्ति मिली।

कीर्तिमान रचना बुरा नहीं किन्तु हमारे देशभर में कीर्तिमानों को रचने वाले कीर्तिमान धारकों को कोई कल्याणकारी सुविधा नहीं है न तो किसी सामाजिक संस्था के द्वारा और न ही सरकार के द्वारा जबकि कीर्तिमान रचने में जो मेहनत लगती है वह “आउट आफ एनी यूनीवर्सिटी सिलेबस” से ज्यादा लगती है।

लेख : प्रदीप कुमार जैन “लिम्का बुक आफ रिकार्डस” धारक 

Patna High Court Law Assistant (LA) Recruitment
Patna High Court Law Assistant (LA) Recruitment Admit Card
High Court of Judicature at Patna, Bihar Has released the Law Assistant LA Recruitment 2022. All the candidates who are Enrolled with Vacancy Can Download the Admit Card. Read the advertisement for the selection procedure, pay scale, fees, qualification, age limit and all other information in the recruitment.
IMPORTANT DATES

Important Dates Application Begin : 01/06/2022 Last Date for Apply Online :21/06/2022 Pay Exam Fee Last Date : 23/06/2022 Receipt Form Last Date : 25/06/2022 Exam Date: 04/12/2022 Admit Card Available : 16/11/2022
Application Fee General / OBC / EWS : 250/- SC / ST : 250/- Pay the Examination Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Only
High Court, Patna LA Law Assistant 2022 Age Limit as on 01/01/2022 Minimum Age : 18 Years. Maximum Age : NA Age Relaxation Extra as per Patna High Court Law Assistant 2022 Recruitment Rules.

Post

Law Assistant (LA)

Category

NA

Total Post

16

Eligibility

  • Bachelor / Master Degree in Law (LLB / LLM)
  • Appearing Candidate Also Eligible.
  • More Details Read the Notification.

Download Admit Card

SBI
SBI ने LOAN की ब्याज दरों में 15 बीपीएस तक की बढ़ोतरी की, कर्ज की EMI और बढ़ेगी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी उधारी दर की सीमांत लागत (MCLR) को सभी अवधियों में 10-15 आधार अंकों तक बढ़ा दिया है। इस नवीनतम एमसीएलआर वृद्धि के कारण, उधारकर्ताओं का ईएमआई खर्च और बढ़ जाएगा। नई ब्याज दरें 15 नवंबर, 2022 से प्रभावी हैं।

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, एक महीने और तीन महीने के लिए एमसीएलआर 7.60% से बढ़ाकर 7.75% कर दिया गया है; छह महीने और एक साल के लिए एमसीएलआर को 7.90% से बढ़ाकर 8.05% कर दिया गया है; तीन वर्षों के लिए एमसीएलआर को 8.15% से बढ़ाकर 8.25% कर दिया गया है; और तीन साल के लिए MCLR को 8.25% से बढ़ाकर 8.35% कर दिया गया है।

बैंक ने इससे पहले 15 अक्टूबर, 2022 को एमसीएलआर में बढ़ोतरी की थी। बैंक ने सभी अवधि के लिए दरों में 25 आधार अंकों (बीपीएस) की बढ़ोतरी की थी।

SBI
VMMC
VMMC Jr Resident Recruitment 2022 – Offline for 299 Posts
VMMC & Safdarjung Hospital has announced a notification for the recruitment of Junior Resident Vacancy. Those candidates who are interested in the vacancy details & completed all eligibility criteria can read the notification & Apply.
IMPORTANT DATES

Last Date of Submission of Application: 28-11-2022
For General candidates: Rs. 500/-
For OBC Candidate: Rs. 250/-
For SC/ST/PWD candidates: Nil
Payment Mode: NEFT & RTGS/ Online

Vacancy Details Total Post : 299

Post

Junior Resident (MBBS)

Junior Resident (Dental Surgery)

Total Post

283

16

Qualification

Candidate should Possess MBBS, BDS

Download Notification

Apply Online

Official Website

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply

रुक जाना नहीं / Ruk Jana Nahi
Ruk Jana Nahi
Ruk Jana Nahi Exam Time Table 2022

रुक जाना नहीं 10 वीं टाइम टेबल दिसम्बर 2022 – Ruk Jana Nahi Class 10th time Table

मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड रुक जाना नहीं परीक्षा टाइम टेबल 2022

मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड रुक जाना नहीं परीक्षा को एक वर्ष में दो बार जारी करता है। बोर्ड द्वारा परीक्षा को जून और दिसम्बर में आयोजित करवाया जाता है। जिन विद्यार्थियों ने रुक जाना नहीं परीक्षा के लिए आवेदन किया है। उन सभी छात्र/छात्राओं के लिए रुक जाना नहीं 10 वीं की परीक्षा 15 से 24 दिसम्बर करवाए जायेंगे।

रुक जाना नहीं कक्षा 10 वीं का एडमिट कार्ड

Ruk Jana Nahi Class 10th admit card जारी कर दिया गया है। सभी छात्रों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के 15 दिन पहले जारी कर दिया जाता। छात्र/छात्राएं रुक जाना नहीं कक्षा 10 वीं एडमिट कार्ड को www.mpsos.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके आलावा एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक ऊपर दिया गया है आप वह से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

रुक जाना नहीं 10 वीं टाइम टेबल सम्बन्धित प्रश्न उत्तर

Ruk Jana Nahi Class 10th एग्जाम कब करवाए जाएंगे ?

रुक जाना नहीं कक्षा 24 दिसम्बर तक करवाए जाएंगे।

रुक जाना नहीं कक्षा 10th एग्जाम किसके द्वारा जारी किया जाता है ?

रुक जाना नहीं कक्षा 10th एग्जाम मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल बोर्ड द्वारा जारी किया जाता है।

हम Ruk Jana Nahi Class 10th time Table कैसे चेक कर सकते हैं ?

उसके लिए आपको www.mpsos.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया आपको आर्टिकल में ऊपर दी गयी है।

रुक जाना नहीं कक्षा 10 वीं का एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा ?

अभी तक एडमिट कार्ड को जारी नहीं किया गया परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। सभी छात्रों को एडमिट कार्ड जारी होने पर सूचित दिया जाएगा।

एडमिट कार्ड में हमे कौन कौन सी जानकारियां प्राप्त होंगी ?

छात्र का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम, सब्जेक्ट कोड, परीक्षा की तिथि, परीक्षा प्रारम्भ होने का समय आदि जानकारिया प्राप्त होंगी।

रुक जाना नहीं का फॉर्म / आवेदन पत्र कब भरा जाएगा ?

रुक जाना नहीं का आवेदन पत्र जुलाई तक भर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठना चाहता है वो इसकी अंतिम तिथि से पहले ये आवेदन पत्र को भर सकते हैं।

 

तारीखविषय
दिसंबरसामाजिक विज्ञान (300)
दिसंबरविशिष्ट भाषा – हिंदी (001), द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य – हिंदी (401)
दिसंबरविशिष्ट भाषा – उर्दू (008), तृतीय भाषा सामान्य – उर्दू (508)
दिसंबरविशिष्ट भाषा – संस्कृत (012),
द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य – संस्कृत (512),
दिसंबरगणित (100)
दिसंबरविज्ञान (200)
दिसंबरतृतीय भाषा सामान्य – मराठी (502), गुजराती (504), पंजाबी (507), सिंधी (509)
केवल मूक बधिर छात्रों के लिए -पेंटिंग
केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिये – संगीत
दिसंबरविशिष्ट भाषा – अंग्रेजी (011), द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य – अंग्रेजी (411)
दिसंबरनेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के समस्त विषय