Archives April 2023

G20 सम्मिट नई दिल्ली प्रदीप कुमार जैन का मितव्ययिता संदेश

बचत और निवेश एक सुगम आर्थिक मार्ग : प्रदीप कुमार जैन "लिम्का बुक आफ रिकार्डस" धारक 

नई दिल्ली: चाहे वह क्षेत्र बिजली , पानी, तेल, खाद्य पदार्थ या समय का ही क्यों न हो , सभी क्षेत्रो में बचत करने को शासन प्रशासन द्वारा बढाबा दिया जा रहा है हर एक क्षेत्र में की गई बचत का मूल्यांकन देश में प्रचलित मुद्रा में होता है , मितव्ययिता का सामान अर्थ है बचत या व्यवस्थित व्यय जिससे नियमित बचत को प्रेरित करता मार्ग दिखे ,
हमारे जीवन की व्यवस्था ही कुछ ऐसी है की जब तक जीवन है तब तक धन की आवस्यकता रहती है युवा अवस्था में छोटी से छोटी संचित धन राशि ही वृद्धावस्था के समय आर्थिक शक्ति बनती है

जो व्यक्ति आर्थिक शक्ति को संग्रहित रखता है वो आपने साथ एक आज्ञाकारी सेवक उत्पन्न कर लेता है जो हर समय हर अवस्था में सेवा सहायता उपलब्ध रहता है जी अपने भविष्य के लिए जागरूक रहता है वही इसे प्राप्त करता है , मानव जीवन में मितव्यिता बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान रखती है सुखद और सुनिश्चित भविष्य लिए मितव्ययता अति आवश्यक है

आज हमारे देश की जनता की व्यक्तिगत एवं रोजाना की घरेलू आवश्यकता की पूर्ति के लिए नियमित, स्वअनुशासित तरीके से लम्बे समय के लिए “अल्प बचत” करने की आदत डालने की आवश्यकता है तथा आम जनता सफल रोल माडल की वर्किंग स्टाइल की नकल करना सहज स्वीकार करना आसान मानती है और इस प्रक्रिया से “कैपिटल फारमेशन” होगा ।.

चुनावी वर्ष में शिवराज सिंह चौहान का शासकीय नौकरी के लिए आवेदन करने वालो को तोहफा
shivraj singh

यदि आप शासकीय नौकरी की तलाश में है और मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होना चाहते है तो कई बार आपके सामने मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा अलग अलग परीक्षा में आवेदन करते समय देने वाले परीक्षा शुल्क और पोर्टल चार्ज के भुगतान के लिए पड़ने वाले आर्थिक बोझ से जरूर परेशान होंगे, एक तो बेरोजगार ऊपर से बार बार परीक्षा शुल्क और पोर्टल चार्ज का खर्च आपके साथ आपके अविभावक परेशान होते है

पर अब चुनावी वर्ष में शिवराज सिंह चौहान का शासकीय नौकरी के लिए आवेदन करने वालो को तोहफा दिया है अब मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको केवल एक बार ही आवेदन शुक्ल देना होगा , उसके बाद आने वाली किसी भी परीक्षा के लिए आवेदक को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा केवल mponline का निर्धारित पोर्टल शुल्क देना होगा ,

उस सम्बन्ध में दिनांक 20 अप्रैल 2023 को आदेश जारी किया गया जो तत्काल प्रभाव से अगले एक वर्ष के लिए होगा