UPI Payment Limit: Phonepay और Google Pay यूजर्स नहीं कर पाएंगे दबाकर UPI पेमेंट,
UPI Apps Payment Limit: फोन पे और गूगल पे यूजर्स पर अनलिमिटेड UPI पेमेंट करने पर रोक लग सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.
ऑनलाइन पेमेंट करने के मामले में भारत हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। भारत में गूगल पे और फोन पे सबसे बड़े UPI ऑनलाइन पेमेंट फ्लेटफॉर्म हैं। भारत में इन दोनों प्लेटफॉर्म से कुल मिलाकर करीब 80 फीसद ऑनलाइन UPI पेमेंट किया जाता हैं। हालांकि जल्द फोन और गूगल पे करने वालों को जोरदार झटका लगने जा रहा है। दरअसल Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे UPI पेमेंट ऐप पर ट्रांजैक्शन लिमिट सेट की जा सकती है। साधारण शब्दों में कहा जाएं, तो जल्द यूजर्स UPI पेमेंट ऐप्स से अनलिमिटेड UPI पेमेंट नहीं कर पाएंगे। यंहा लिमिट से तात्पर्य नंबर ऑफ़ ट्रांसेक्शन (प्रति दिन या प्रति माह किये जाने वाले लेनदेन से) से है न की अमाउंट से
जिससे अन्य UPI एप्प को भी मदद मिलेगी , अधिकांश उपयोगकर्ता जिस बैंक में उनका खाता है उस बैंक के UPI एप्प का प्रयोग नहीं करते और वो गूगल पे फ़ोन पे या PayTM का अधिक प्रयोग करते है ,
31 दिसंबर तक लागू हो सकता है फैसला
दरअसल भारत में UPI लेनदेन की देखरेख करने वाली बॉडी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के साथ मिलकर UPI Payment के लिए 30 फीसद ट्रांजैक्शन लिमिट सेट किया जा सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो NPCI की तरफ से नए नियम को 31 दिसंबर तक लागू किया जा सकता है।
अनलिमिटेड UPI पेमेंट पर लगी रोक
बता दें कि मौजूदा वक्त में UPI पेमेंट करने को लेकर कोई ट्रांजैक्शन लिमिट सेट नहीं है। यानी अभी आप अनलिमिटेड UPI पेमेंट कर सकते हैं। NPCI की तरफ से नवंबर 2022 में थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप के लिए 30 फीसद UPI ट्रांजैक्शन कैप का प्रस्ताव रखा था, जिसे मंजूरी मिलने की संभावना है। रिपोर्ट की मानें तो 31 दिसंबर तक 30 फीसद UPI ट्रांजैक्शन लिमिट पर फैसला लिया जा सकता है। ऐसे में 31 जनवरी के बाद PhonePe और Google Pay से अनलिमिटेड UPI पेंमेंट पर रोक लग सकती है।
पहली बार नहीं आया ऐसा प्रस्ताव
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह का प्रस्ताव आया है। इससे पहले साल 2020 में भी NPCI ने 30 फीसद UPI पेमेंट का प्रस्ताव रखा गया था।