Spice Money नया पासवर्ड कैसे बनाये LOGIN PASSWORD HAS EXPIRED | Daily Limit exceeded to Set Password
LOGIN PASSWORD HAS EXPIRED | Daily Limit exceeded to Set Password
आज कल वित्तीय धोका धड़ी बढ़ती जा रही और और आपके मोबाइल वॉलेट और बैंक में रखा पैसा जोखिम भरा हो सकता है इसीलिए सुरक्षा कारणों से हमें आपने पासवर्ड बदलते रहने चाहिए, पर कई बार हम ऐसा नहीं करते और फ्रॉड का शिकार हो जाते है, इसीलिए कंपनियों द्वारा हमारे द्वारा बनाये गए पासवर्ड की एक समय अवधि नियत की गई है जिसमे समान्यता 365 दिन पूरे होने पर हमारा पासवर्ड EXPIRED हो जाता है पासवर्ड के EXPIRED हो जाने के बाद उस पासवर्ड से आपकी अधिकारी ID (SMA) लॉगिन नहीं होगी आपको नया पासवर्ड बनाना पड़ेगा,
Spice Money का Password EXPIRED हो जाने के आपको नया password बनाना पड़ेगा , नया password बनाते समय कंपनी द्वारा आपके register मोबाइल नंबर पर एक OPT सेंड किया जायेगा , आपको वो otp डालने के बाद नया password बनाना पड़ेगा नया password बनाते समय आपको ध्यान रखना है की
- नया पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरों का हो
- नया पासवर्ड पुराने पासवर्ड से मेल न खाता हो
- नए पासवर्ड में कम से एक अक्षर कैपिटल (अंग्रेजी का बड़ा अक्षर) हो
- नए पासवर्ड में कम से एक अक्षर स्माल (अंग्रेजी का छोटा अक्षर) हो
- नए पासवर्ड में कम से एक स्पेशल सिंबल हो (जैसे @ $ # *)
- नए पासवर्ड में कम से एक नंबर हो
ऊपर वर्णित नियम को ध्यान में रख कर आप नया पासवर्ड बना सकते है उदहारण के लिए India@2022
अगर आप बार बार पासवर्ड सेट करने का असफल प्रयास करते है और ये प्रयास 5 बार कर चुके है तो आपको एक सन्देश (Daily Limit exceeded to Set Password) आएगा जिसके अनुसार आप एक दिन में जितने बार पासवर्ड सेट करने का प्रयास कर सकते थे वो पूरे हो गए है ऐसी स्तिथि में आपको कंपनी के कस्टमर केयर में कॉल करने नए OTP के लिए अनुरोध करना होगा, नया OTP आने के बाद आप ऊपर दिए गए नियम के अनुसार पासवर्ड बना सकते है