भगवान हनुमान के चित्र वाला केक काट कर घिरे मध्यप्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ
मध्यप्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ और मध्यप्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ द्वारा भगवन श्री हनुमान और मंदिर की आकृति वाला चार मंजिला केक कटा गया , बताया जा रहा है छिंदवाड़ा के शिकारपुर स्थित आवास में समर्थको के द्वारा केक लाया गया था जिसे श्री कमलनाथ द्वारा कटा गया , जिस पर मध्यप्रदेश का सियासत गर्म हो गया है , वर्तमान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कमलनाथ को बगुला भगत शब्द से सम्बोधित किया गया और सनातन परंपरा का अपमान बताया , वोट बैंक के लिए कमलनाथ को हनुमान याद आते है इनको हिन्दू समाज कभी माफ़ नहीं करेगा , भाजपा ने इसके विरोध में छिंदवाड़ा में हनुमान मंदिर में भजन कीर्तन किया