अगर आप Roinet Xpresso के माध्यम से नगद निकासी, मनी ट्रांसफर हवाई जहाज या ट्रेन टिकट बुक करने का काम करते है तो Roinet Xpresso आपके लिए लाया है ये दिवाली Roinet वाली (Win Exciting Cash Prize) उपहार योजना जिसमे आप 17 अक्टूबर 2022 से 24 अक्टूबर 2022 तक आपने द्वारा किये जाने वाले बिज़नेस पर 2100 तक का नगद पुरस्कार जीत सकते है
योजना को मुख्य रूप से 5 भागो में वर्गीकृत किया गया है Aeps ट्रांसक्शन, DMT ट्रांसक्शन, IRCTC PNR, Air PNR और CMD ट्रांसक्शन, इसमें प्रत्येक वर्ग के लिए सम्पूर्ण भारत वर्ष में 17 अक्टूबर 2022 से 24 अक्टूबर 2022 के बीच सबसे ज्यादा ट्रांसक्शन करने वाले रिटेलर को 2100 नगद पुरस्कार मिलेगा , उदाहरण के लिए कोई रिटेलर 17 अक्टूबर 2022 से 24 अक्टूबर 2022 के बीच सबसे ज्यादा Aeps ट्रांसक्शन करता है तो उसको 2100 नगद पुरस्कार मिलेगा, यदि कोई रिटेलर 2 या अधिक कैटेगिरी में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसको दोनों केटेगरी के 2100-2100 रूपए इनाम मिलेगा और यदि कोई रिटेलर सभी 5 केटेगरी में सर्वश्रेठ प्रदर्शन करता है तो उसे सभी केटेगरी के लिए 10500 की राशि मिलेगी
Aadhaar Enabled Payment System (AePS) की सुविधा भारत सरकार की वित्तीय समावेशन योजना को साकार रूप देने में एक महत्त्व पूर्ण सुविधा है जिसके माध्यम से ग्राहक बिना बैंक जाये आपने घर के पास किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र से आधार कार्ड के माध्यम से नगद निकासी कर सकता है वर्तमान में कई निजी कंपनी ग्राहक सेवा केंद्र उपलब्ध कराती है, परन्तु निजी कंपनी से ग्राहक सेवा केंद्र लेना बहुत आसान होने के कारण Aadhaar Enabled Payment System (AePS) में बहुत अधिक मात्रा में वित्तीय धोका धड़ी हो रही जिसमे ग्राहक की जानकारी के बिना उनके खाते से पैसा निकल लेना या अधिक पैसा निकल लेना जैसे प्रकरण शामिल है चुकी Aadhaar Enabled Payment System (AePS) के अधिकांश उपयोगकर्ता ग्राहक ग्रामीण परिवेश के होते है जिस कारण वो आपने साथ होने वाले धोके से अनभिज्ञ होते है कई केस में तो उनको पता भी नहीं चलता की उनके साथ कोई वित्तीय धोका हुआ है , क्यों की वो पासबुक अपडेट करने या मोबाइल SMS को इंग्लिश में पड़ने में असक्षम होते है
इसकी आवस्यकता क्यों पड़ी
Aadhaar Enabled Payment System (AePS) के माध्यम से फ्रॉड करने वाला व्यकित को पकड़ना और ट्रेक करना बहुत कठिन है , अगर ऐसा व्यक्ति फ्रॉड करने के बाद पहचाना जाता है तो वो पुरानी कंपनी का ग्राहक सेवा केंद्र बंद कर नई कंपनी से काम करने लगता है
इस प्रकार के फ्रॉड को रोकने के लिए NPCI (National Payments Corporation of India) ने एक नई व्यवस्था शुरू की है जिसमे वित्तीय फ्रॉड वाले ग्राहक सेवा केंद्र को पहचान कर NPCI Agent Negative List में डाला जायेगा और NPCI Agent Negative List वाले व्यक्ति या संस्था की सभी निजी कंपनी या बैंक से सम्बन्ध सभी एजेंसी (ग्राहक सेवा केंद्र )को बंद कर दिया जायेगा
NPCI Agent Negative List में नाम कैसे जुड़ता है
NPCI (National Payments Corporation of India) का मुख्य उद्देश फ्रॉड करने वाले व्यकित या ग्राहक सेवा केंद्र को पहचान करना और भविष्य में वो किसी भी प्रकार से ग्राहक सेवा केंद्र संचालित न कर सके उसको रोकना है साथ ही को होने वाली वित्तीय हानि को फ्रॉड करने वाले व्यकित या ग्राहक सेवा केंद्र से वसूलना है
जब ग्राहक सेवा केंद्र प्रदाता कंपनी को पता चलता है की उसके किसी ग्राहक सेवा केंद्र ने ग्राहक के साथ फ्रॉड किया है तो वो उस ग्राहक सेवा केंद्र की ID/Code को तत्काल प्रभाव से बंद कर देता है और ग्राहक सेवा केंद्र की जानकारी जैसे PAN, Aadhaar , मोबाइल, email आदि NPCI (National Payments Corporation of India) को NPCI Agent Negative List में शामिल करने भेज देता है इसके बाद NPCI (National Payments Corporation of India) उस ग्राहक सेवा केंद्र/ व्यक्ति को NPCI Agent Negative List में शामिल कर देता है और सभी बैंक को उस ग्राहक सेवा केंद्र / व्यक्ति की जानकारी भेज देता है जिससे सभी बैंक उस ग्राहक सेवा केंद्र / व्यक्ति की सभी ID/Code को बंद कर देती है और बैंक आपने से जुड़े ग्राहक सेवा केंद्र उपलब्ध करने वाली निजी कंपनी को ये जानकारी दे देती है
एक बार यदि कोई ग्राहक सेवा केंद्र / व्यक्ति NPCI Agent Negative List में शामिल हो जाता है तो वो भविष्य में किसी भी प्रकार का बैंकिंग सेवा केंद्र नहीं चला सकता है ऐसा व्यक्ति रिटेलर (ग्राहक सेवा केंद्र), डिस्ट्रीब्यूटर या सुपर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम नहीं कर सकता ऐसा व्यक्ति से सम्बंधित सभी रिटेलर (ग्राहक सेवा केंद्र), डिस्ट्रीब्यूटर या सुपर डिस्ट्रीब्यूटर को बंद कर दिया जाता है
इस वर्ष सन् 2022 को वैदिक मतानुसार दीपावली और लक्ष्मी पूजन 24 नवम्बर 2022 की शाम या रात्रि में मनाई जाएगी क्योंकि वैदिक मतानुसार दीपावली पर्व मनाने के लिए शाम या रात्रि में अमावस्या तिथि का होना आवश्यक है जो कि 24 नवम्बर 2022 को ही मिलेगी, 25 नवम्बर 2022 को अमावस्या तिथि उदय काल में ही है अपरान्ह या शाम को अमावस्या नहीं है। किन्तु दिगम्बर जैन धर्म के ग्रन्थों के अनुसार भगवान महावीर का निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाने या निर्वाण लाड़ू चढ़ाने के लिए सूर्योदय के समय अमावस्या तिथि का होना आवश्यक है जो कि 25 नवम्बर 2022 को ही होगी और इसीलिए भगवान महावीर के निर्वाण कल्याणक का लाड़ू 25 नवम्बर 2022 को चढ़ाया जाएगा और जैनधर्म के अनुसार दीपावली भगवान महावीर के निर्वाण कल्याणक के पश्चात् उसी दिन शाम को गौतम गणधर के केवलज्ञान प्राप्ति के उपलक्ष्य में मनाई जाती है इसलिए जैनधर्म अनुयायियों की दीपावली भी 25 नवम्बर 2022 की शाम को ही मनाई जानी चाहिए।
Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank का नया नाम, भारत सरकार के नोफिफिकेशन नंबर 3837 दिनांक 26 नबम्बर 2019 से Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank , Purvanchal Bank and Kashi Gomti Samyut Gramin Bank को मिला कर एक नया और बड़ा बैंक बनाया गया Baroda U.P. Bank जो बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की स्पॉन्सरशिप से है और इसका हेड ऑफिस गोरखपुर में है
इन सभी बैंको के विलय के पहले इस बैंक का नाम बड़ौदा उप्र ग्रामीण बैंक (Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank) था जो अब बड़ौदा उप्र बैंक (Baroda U.P. Bank) हो गया है बैंक के नाम से ग्रामीण शब्द को अलग कर दिया गया है
बैंक का नया Logo
New logo of Bank
साथ ही बैंक का नया लोगो भी जारी किया गया है जिसमे मध्य में Bank of Baroda का Logo है जो की स्पॉन्सरशिप बैंक है Baroda U.P. Bank का, Bank of Baroda के Logo दो “B” है जिनके मध्य में उगता हुआ सूरज है जिसे बड़ौदा Sun कहा जाता है
बड़ौदा Sun के दोनों ओर हरी पत्ती की टहनियाँ ग्रामीण भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देकर ग्रामीण लोगों की ‘आशा की किरण’ की रक्षा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
नया IFSC कोड
Purvanchal Bank and Kashi Gomti Samyut Gramin Bank के खाता धारक अब नए IFSC कोड BARB0BUPGX का प्रयोग करेंगे , ध्यान दे की IFSC कोड में BARB के बाद पांचवा अक्षर 0 (जीरो/शून्य है) O (ओ) नहीं है
बैंक खाते का शेष (बैलेंस)
बड़ौदा उप्र ग्रामीण बैंक (Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank) के खाता धारक आपने बैंक खाते का शेष (बैलेंस) जानने के लिए आपने बैंक खाते में पंजीकृत मोबाइल नंबर से 9986454440 पर मिस्ड कॉल करके जान सकते है
जब आप किसी बैंक या इंश्योरेंस कंपनियों में निवेश करते हैं तो आपसे कई बार फाइनेंशियल कामों में कैंसिल चेक मांगा जाता है. भले ही हम डिजिटलाइजेशन की ओर तेजी से बढ़ रहे हों, लेकिन इसकी उपयोगिता बरकरार है.
क्या आप जानते हैं कि इंश्योरेंस कंपनियों को अपने बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी देने के बावजूद कैंसिल चेक मांगने का क्या कारण हो सकता है. आपको बता दें कि कैंसिल चेक से ट्रांजैक्शन नहीं किए जा सकते हैं. इसका इस्तेमाल केवल आपके अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए किया जाता है. जब किसी को कैंसिल चेक दिया जाता है तो दो समानांतर लाइन के बीच में Cancelled लिख दिया जाता है. जिससे आपके इस चेक का कोई भी गलत इस्तेमाल न कर सके.
कैंसिल चेक पर साइन जरूरी नहीं
जब आप किसी के कैंसिल चेक देते हैं तो कैंसिल चेक पर साइन करने की जरूरत नहीं होती है. इस पर आपको केवल कैंसिल लिखना होता है. इसके अलावा चेक पर क्रॉस मार्क बनाया जा सकता है. इस तरह का चेक आपके अकाउंट को केवल वेरिफाई करता है. अगर आपने किसी संस्थान को बैंक का कैंसिल चेक दिया तो इसका मतलब यह हुआ कि आपका उस बैंक में खाता है. चेक पर आपका नाम हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता है. आपका अकाउंट नंबर लिखा होता है और जिस ब्रांच में अकाउंट है, उसका IFSC कोड लिखा होता है. बता दें कि कैंसिल चेक के लिए आपको हमेशा केवल काली और नीली स्याही का इस्तेमाल करना चाहिए. किसी दूसरे रंग की स्याही का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. नहीं तो आपका चेक अमान्य कर दिया जाएगा.
कैंसिंल चेक की कब पड़ती है जरूरत
जब आप फाइनेंस से जुड़ा कोई काम करते हैं तो कैंसिल चेक मांगा जाता है. जब आप कार लोन, पर्सनल लोन, होम लोन लेते हैं तो लेंडर्स आपसे कैंसिल चेक की मांग करते हैं. ऐसा आपके अकाउंट को केवल वेरिफाई करने के लिए किया जाता है. अगर प्रोविडेंट फंड से ऑफलाइन पैसा निकालते हैं तो कैंसिल चेक की जरूरत होती है. अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो कंपनियां कैंसिल चेक की जानकारी मांगती हैं. इसके अलावा इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के पर भी इसकी जरूरत होती है.
कैंसिल चेक देते समय ध्यान रखें ये बातें
अगर आप यह सोचते हैं कि कैंसिल चेक बेकार है, तो ये सोचकर किसी को भी कैंसिल चेक नहीं देना चाहिए. कैंसिल चेक पर आपके बैंक खाते से जुड़ी अहम जानकारी होती है. इसका इस्तेमाल गलत तरीके से आपके खाते से पैसे निकालने के लिए किया जा सकता है. ऐसे में साइन किया हुआ चेक कभी भी कैंसिल कर किसी को न दें.