G20 सम्मिट नई दिल्ली प्रदीप कुमार जैन का मितव्ययिता संदेश

बचत और निवेश एक सुगम आर्थिक मार्ग : प्रदीप कुमार जैन "लिम्का बुक आफ रिकार्डस" धारक 

नई दिल्ली: चाहे वह क्षेत्र बिजली , पानी, तेल, खाद्य पदार्थ या समय का ही क्यों न हो , सभी क्षेत्रो में बचत करने को शासन प्रशासन द्वारा बढाबा दिया जा रहा है हर एक क्षेत्र में की गई बचत का मूल्यांकन देश में प्रचलित मुद्रा में होता है , मितव्ययिता का सामान अर्थ है बचत या व्यवस्थित व्यय जिससे नियमित बचत को प्रेरित करता मार्ग दिखे ,
हमारे जीवन की व्यवस्था ही कुछ ऐसी है की जब तक जीवन है तब तक धन की आवस्यकता रहती है युवा अवस्था में छोटी से छोटी संचित धन राशि ही वृद्धावस्था के समय आर्थिक शक्ति बनती है

जो व्यक्ति आर्थिक शक्ति को संग्रहित रखता है वो आपने साथ एक आज्ञाकारी सेवक उत्पन्न कर लेता है जो हर समय हर अवस्था में सेवा सहायता उपलब्ध रहता है जी अपने भविष्य के लिए जागरूक रहता है वही इसे प्राप्त करता है , मानव जीवन में मितव्यिता बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान रखती है सुखद और सुनिश्चित भविष्य लिए मितव्ययता अति आवश्यक है

आज हमारे देश की जनता की व्यक्तिगत एवं रोजाना की घरेलू आवश्यकता की पूर्ति के लिए नियमित, स्वअनुशासित तरीके से लम्बे समय के लिए “अल्प बचत” करने की आदत डालने की आवश्यकता है तथा आम जनता सफल रोल माडल की वर्किंग स्टाइल की नकल करना सहज स्वीकार करना आसान मानती है और इस प्रक्रिया से “कैपिटल फारमेशन” होगा ।.

चुनावी वर्ष में शिवराज सिंह चौहान का शासकीय नौकरी के लिए आवेदन करने वालो को तोहफा
shivraj singh

यदि आप शासकीय नौकरी की तलाश में है और मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होना चाहते है तो कई बार आपके सामने मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा अलग अलग परीक्षा में आवेदन करते समय देने वाले परीक्षा शुल्क और पोर्टल चार्ज के भुगतान के लिए पड़ने वाले आर्थिक बोझ से जरूर परेशान होंगे, एक तो बेरोजगार ऊपर से बार बार परीक्षा शुल्क और पोर्टल चार्ज का खर्च आपके साथ आपके अविभावक परेशान होते है

पर अब चुनावी वर्ष में शिवराज सिंह चौहान का शासकीय नौकरी के लिए आवेदन करने वालो को तोहफा दिया है अब मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको केवल एक बार ही आवेदन शुक्ल देना होगा , उसके बाद आने वाली किसी भी परीक्षा के लिए आवेदक को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा केवल mponline का निर्धारित पोर्टल शुल्क देना होगा ,

उस सम्बन्ध में दिनांक 20 अप्रैल 2023 को आदेश जारी किया गया जो तत्काल प्रभाव से अगले एक वर्ष के लिए होगा

mpopen school
म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड MP OPEN SCHOOL
mpopen school

 

मध्य प्रदेश में सबके लिए शिक्षा के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु वैकल्पिक शिक्षा की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली के अनरूप म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की स्थापना मंत्रिपरिषद के निर्णय दिनांक 29/03/1995 के फलस्वरूप की गई। यह संस्था अगस्त 1995 से स्वायत्तशासी संस्था के रूप में पंजीकृत समिति के रूप में कार्य कर रही है

कार्यप्रणाली

म.प्र. राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शिक्षा की वैकल्पिक व्‍यवस्‍था अत्‍यधिक लचीली मुक्‍त शिक्षा के माध्‍यम से की जाती हैा छात्रों को कक्षा 10वीं तथा 12वीं की इस लचीली शिक्षा के माध्‍यम से शिक्षित होने के कई अवसर लगातार उपलब्‍ध कराए जाते हैंा प्रदेश के सभी जिलों में स्‍थापित अध्‍ययन केन्‍द्रों के माध्‍यम से ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा प्रदान की जाती हैा म.प्र. राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा बोर्ड की योजनाओं में परीक्षार्थियों को परीक्षा उत्‍तीर्ण करने हेतु लगातार 9 अवसर प्रदान किए जाते हैंा छात्र के उत्‍तीर्ण विषयों का संकलन तब तक किया जाता है जब तक कि वह पूरे 5 विषयों को परीक्षा पास नहीं कर लेताा छात्र को 5 विषयों की परीक्षा उत्‍तीर्ण करने के बाद अंकसूची तथा प्रमाणपत्र दिए जाते हैं

मान्‍यता एवं समकक्षता

मध्‍य प्रदेश राज्‍य मुक्‍त (ओपन) स्‍कूल शिक्षा बोर्ड की हाईस्‍कूल एवं हायर सेकण्‍डरी की परीक्षाओं को निम्‍न बोर्ड/मण्‍डल/संस्‍थान द्वारा मान्‍यता प्रदान की गई है :-

1. माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल म;प्र भोपाल

2. महाराष्‍ट्र राज्‍य माध्‍यमिक व उच्‍च माध्‍यमिक शिक्षण मण्‍डल पुणे

3. माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्‍थान अजमेर

4. केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) दिल्‍ली

5. राष्‍ट्रीय मुक्‍त विद्यालयी शिक्षा संस्‍थान (NIOS) (पूर्व में राष्‍ट्रीय ओपन स्‍कूल)

6. म.प्र. शासन, उच्‍च शिक्षा विभाग

7. भारतीय सेना

8. भारतीय विश्‍वविद़यालय संघ (AIU)

9. भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मण्‍डल (COBSE)

10. म.प्र.राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा आयोजित की जाने वाली हाईस्‍कूल एवं हायर सेकण्‍डरी कीपरीक्षाओं की समकक्षता हेतु म.प्र. शासन, सामान्‍य प्रशासन विभाग का आदेश क्र. सी 3-7/2017/1/3, भोपाल, दिनांक 09 मई 2017new_image.gif (2181 bytes)

अध्‍ययन की योजनाऍं

सामान्‍य योजना

सामान्‍य योजना के अंतर्गत छात्र को म0प्र0 राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा बोर्ड की विषय सूची में से चयन कर ओपन स्‍कूल की 05 विषयों में परीक्षा देना होता है। हाईस्‍कूल परीक्षा हेतु प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्‍यता तथा आयु बंधन नहीं है, जन्‍मतिथि का प्रमाण देना आवश्‍यक है। हायर सेकण्‍डरी परीक्षा में प्रवेश हेतु परीक्षार्थी का मान्‍यता प्राप्‍त मण्‍डल से कक्षा 10वीं उत्‍तीर्ण होना आवश्‍यक है। कक्षा 10वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात कक्षा 12वीं की परीक्षा हेतु दो वर्ष का अंतराल अत्यावश्यक है।

पूर्ण क्रेडिट योजना

माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल म.प्र./अन्‍य मान्‍यता प्राप्‍त मंडलों/अन्‍य राज्‍य ओपन स्‍कूलों/अन्‍य राज्‍यों के माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डलों तथा सी.बी.एस.ई; के कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं के अनुत्‍तीर्ण छात्र जो कम से कम एक विषय में उत्‍तीर्ण हों वे म.प्र.राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा बोर्ड में पूर्ण क्रेडिट योजना के अंतर्गत प्रवेश ले सकते हैंा पूर्ण क्रेडिट योजना में छात्रों को न्‍यूनतम एक एवं अधिकतम दो उत्‍तीर्ण विषयों के क्रेडिट (अंकों के स्‍थानान्‍तरण) की सुविधा होगीा क्रेडिट सिर्फ उन्‍हीं विषयों का दिया जा सकेगा जो म.प्र.राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम में सम्मिलित विषय हों अर्थात जो इस कार्यालय की विषय सूची में से ही विषय हों। म.प्र. राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा बोर्ड में अन्‍य मण्‍डल आदि के पृथक-पृथक विषयों के (अनुपातिक) अंक तभी मान्‍य होंगे जब पूर्व मण्‍डल की अंकसूची में सभी विषय हों, जो राज्‍य ओपन स्‍कूल की विषय सूची में हैा ऐसा ना होने पर उस विषय का क्रेडिट मान्‍य नहीं होगाा जिन छात्रों के द्वारा क्रेडिट योजना में प्रवेश लिया जाता है और उनकी अंकसूची में ग्रेड दिया गया है ऐसे छात्रों को अपने मंडलों से ग्रेड वाले विषयों के अंक लाना होगा। यह जानकारी प्रवेश आवेदन फार्म के साथ संलग्‍न करने पर ही प्रवेश मान्‍य होगा। इस योजना के अंतर्गत छात्रों को अपने पूर्व मण्‍डल से अनुत्‍तीर्ण परीक्षा की मूल अंकसूची प्रवेश फार्म के साथ संलग्‍न करना अनिवार्य होगाा प्रवेश फार्म में क्रेडिट के जिन विषयों के अंकों का स्‍थानान्‍तरण चाहा जा रहा है उन विषयों की एवं चयनित विषयों की पृथक-पृथक जानकारी अंकित करना अनिवार्य होगाा मूल अंकसूची के विषय छोड़कर अन्‍य विषय आवेदक ले सकता है।

नोट – उपरोक्‍त दोनों योजनाओं के अंतर्गत प्रवेश लेने वाले छात्र/छत्राएं एक अतिरिक्‍त विषय का चयन कर सकते हैं। इस हेतु शुल्‍क तालिका अनुसार एक विषय का अतिरिक्‍त शुल्‍क जमा करना होगाा इस अतिरिक्‍त विषय के अंक मतायोग में नहीं जोडे जावेंगे।

अंशत:क्रेडिट योजना

इस योजना के अंतर्गत हाईस्‍कूल/हायर सेकण्‍डरी पूर्व के उत्‍तीर्ण छात्र अपने ज्ञानवर्धन हेतु कोई अन्‍य विषय/विषयों (अधिकतम चार) में परीक्षा देकर म.प्र.राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा पास कर सकते हैंा इस योजना के अंतर्गत परीक्षा देने वाले छात्रों की अंकसूची में केवल उन विषयों के ही प्राप्‍तांक दर्शाए जायेंगे जिसमें उनहोंने परीक्षा दी है। प्राप्‍तांकों का योग नहीं होगा। इन छात्रों को माइग्रेशन एवं बोर्ड प्रमाणपत्र जारी नहीं हो सकेगा।

पुन:प्रवेश योजना

जो छात्र म.प्र. राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित कक्षा 10वीं या 12वीं 9 (नौ) बार परीक्षा देने के बाद भी उत्‍तीर्ण नहीं होते हैं। अर्थात यदि छात्र 9 (नौ) बार परीक्षा देने के बाद भी अनुत्‍तीर्ण रहता है एवं बिना पुन: प्रवेश लिए 10वीं वार परीक्षा में सम्मिलित होता है तो उसकी परीक्षा निरस्‍त मानी जावेगी। उसे पुन: उसी कक्षा की परीक्षा देने हेतु पुन: प्रवेश लेना होता है एवं निर्धारित शुल्‍क जमा करनी होती है परन्‍तु ऐसी स्थिति में छात्र केवल उन्‍हीं विषयों में परीक्षा दे सकता है जिनमें वह 9 (नौ) वार परीक्षा देने के बाद भी अनुत्‍तीर्ण रहा है। इन छात्रों को प्रवेश फाम्र के साथ अपनी मूल अंकसूची अवश्‍यक जमा करनी होगी।

श्रेणी सुधार योजना

म.प्र. राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा बोर्ड के छात्र जो कक्षा 10वीं या 12वीं कक्षा उत्‍तीर्ण के बाद पुन: श्रेणी सुधार हेतु परीक्षा में बैठना चाहते हैं तो, इन छात्रों के श्रेणी में सुधार होने पर नई अंकसूची एवं सुधर न होने पर पुरानी अंकसूची प्रदान की जायेगी श्रेणी सुधार हेतुऑनलाइन पंजीयन फार्म भरकर विषयवार निर्धारित परीक्षा पंजीयन शुल्‍क देना होगा जिन विषयों के अंतर्गत प्रायोगिक परीक्षा शामिल है उनमें अंकसुधार हेतु सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक दोनों ही परीक्षाऍं देनी होंगी इस योजना में अन्‍य मण्‍डलों से उत्‍तीर्ण छात्रों को श्रेणी सुधार की पात्रता नहीं है इस योजना के अंतर्गत छात्रों को 10वीं अथवा 12वीं कक्षा उत्‍तीर्ण होने के बाद उससे निकटतम अगली परीक्षा में सम्मिलित होने की ही पात्रता होगीा ये छात्र एक विषय अथवा अधिक विषयों में परीक्षा देकर अपने अंकों में श्रेणी सुधार कर सकेंगे

व्‍यावसायिक शिक्षा

म.प्र. राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्तमान में हायर सेकण्‍डरी पाठ्यक्रम में चार व्‍यावसायिक विषयों यथा आशुलिपि (हिन्‍दी), खाद्य संसाधन, कटिंग टेलरिंग एण्‍ड ड्रेस मटेरियल तथा कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर असेम्‍बली एण्‍ड मेंटनेंस की शिक्षा दिये जाने का प्रावधान है यह सुविधा ओपन स्‍कूल के कुछ चुने हुए अध्‍ययन केन्‍द्रों पर ही उपलब्‍ध हैं जिन केन्‍द्रों पर इन चार व्‍यावसायिक विषयों के अध्‍ययन की व्‍यवस्‍था कराई गई है उन्‍हें इस विवरणिका के केन्‍द्र सूची में तारांकित किया गया है एक तारांकित केन्‍द्रों पर आशुलिपि (हिन्‍दी), दो तारांकित केन्‍द्रों पर खाद्य संसाधन, तीन तारांकित केन्‍द्रों पर आशुलिपि (हिन्‍दी) व खाद्य संसाधन की व्‍यवस्‍था है, चार तारांकित केन्‍द्रों पर आशुलिपि, कटिंग टेलरिंग एण्‍ड ड्रेस मटेरियल एवं कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर असेम्‍बली एण्‍ड मेंटनेंस विषय उपलब्‍ध हैंा पॉंच तारांकित केन्‍द्रों में चारों व्‍यावसायिक विषय की शिक्षा देने की व्‍यव्‍स्‍था उपलब्‍ध हैा छात्र यदि चाहे तो इन 4 व्‍यावसायिक विषयों में से कोई एक विषय, अन्‍य शैक्षणिक विषयों के साथ चुन सकता हैंा यह ध्‍यान रखा जावे कि छात्र अपने शैक्षणिक विषयों के साथ केवल एक ही व्‍यावसायिक विषय ले सकता हैा चारों विषय सैद्धांतिक व प्रायोगिक दोदो भागों में हैं 

कक्षा 12वीं समकक्षता योजना

इस योजना हेतु 10वीं के साथ दो वर्षीय आई.टी.आई. पाठ्यक्रम परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी के लिए कोई एक भाषा तथा उद्यमिमता एवं रोजगार कौशल (इन्टरप्रोनरसिप) विषय और एक वर्षीय आई.टी.आई. उत्तीर्ण विद्यार्थी के लिए एक भाषा एवं एक विषय ओपन स्कूल की कक्षा 12वीं विषय सूची से तथा उद्यमिता एवं रोजगार कौशल (इन्टरप्रोनरसिप) के प्रश्नपत्र परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा। आई.टी.आई. के मूल तीन विषयों की नार्मलाइज्ड क्रेडिट प्रदान की जावेगी।

mpopen school
रुक जाना नहीं योजना हायर सेकेंडरी (12 वी) प्रमाण पत्र परीक्षा दिसंबर 2022 टाइम टेबल
Ruk Jana Nahi
Ruk Jana Nahi Exam Time Table 2022

रुक जाना नहीं 12 वीं टाइम टेबल दिसम्बर 2022 – Ruk Jana Nahi Class 12th time Table

मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड रुक जाना नहीं परीक्षा टाइम टेबल 2022

मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड रुक जाना नहीं परीक्षा को एक वर्ष में दो बार जारी करता है। बोर्ड द्वारा परीक्षा को जून और दिसम्बर में आयोजित करवाया जाता है। जिन विद्यार्थियों ने रुक जाना नहीं परीक्षा के लिए आवेदन किया है। उन सभी छात्र/छात्राओं के लिए रुक जाना नहीं हायर सेकेंडरी (12 वी) प्रमाण पत्र की परीक्षा 26 दिसम्बर 2022 से 3 जनवरी 2023 करवाए जायेंगे।

रुक जाना नहीं कक्षा 12 वीं का एडमिट कार्ड

Ruk Jana Nahi Class 10th admit card जारी कर दिया गया है। सभी छात्रों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के 15 दिन पहले जारी कर दिया जाता। छात्र/छात्राएं रुक जाना नहीं कक्षा 10 वीं एडमिट कार्ड को www.mpsos.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके आलावा एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक ऊपर दिया गया है आप वह से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

रुक जाना नहीं 12 वीं टाइम टेबल सम्बन्धित प्रश्न उत्तर

Ruk Jana Nahi Class 12th एग्जाम कब करवाए जाएंगे ?

रुक जाना नहीं कक्षा 24 दिसम्बर तक करवाए जाएंगे।

रुक जाना नहीं कक्षा 12th एग्जाम किसके द्वारा जारी किया जाता है ?

रुक जाना नहीं कक्षा 12th एग्जाम मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल बोर्ड द्वारा जारी किया जाता है।

हम Ruk Jana Nahi Class 12th time Table कैसे चेक कर सकते हैं ?

उसके लिए आपको www.mpsos.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया आपको आर्टिकल में ऊपर दी गयी है।

रुक जाना नहीं कक्षा 12 वीं का एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा ?

अभी तक एडमिट कार्ड को जारी नहीं किया गया परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। सभी छात्रों को एडमिट कार्ड जारी होने पर सूचित दिया जाएगा।

एडमिट कार्ड में हमे कौन कौन सी जानकारियां प्राप्त होंगी ?

छात्र का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम, सब्जेक्ट कोड, परीक्षा की तिथि, परीक्षा प्रारम्भ होने का समय आदि जानकारिया प्राप्त होंगी।

रुक जाना नहीं का फॉर्म / आवेदन पत्र कब भरा जाएगा ?

रुक जाना नहीं का आवेदन पत्र जुलाई तक भर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठना चाहता है वो इसकी अंतिम तिथि से पहले ये आवेदन पत्र को भर सकते हैं।

क्र

दिनांक

दिन

विषय

01

26-12-2022

सोमबार

फिजिक्स (210), अर्थशास्त्र (140) , एनीमल हस्बेंडट्री, पोर्टरफार्मिगं एवं फिसरीज (430) , विज्ञानं के तत्व (631)

02

27-12-2022

मंगलवार

बायोलॉजी (231), समाजशास्त्र (166) होम साइंस कला समूह (168) बुक कीपिंग एन्ड एकाउंटेंसी (320)

03

28-12-2022

बुधबार

रसायन (२२०) इतिहास (110) व्यवसाय अध्ययन (310), एल ऑफ़ साइंस एंड मैथ्स यूज़फूल फॉर एग्रीकल्चर (410) गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र शास्त्र विज्ञानं (610)

04

29-12-2022

गुरुवार

गणित (150), राजनीतिशस्त्र (130)

05

30-12-2022

शुक्रवार

हिंदी (051)

06

31-12-2022

शनिवार

अंग्रेजी

07

02-01-2023

सोमवार

भूगोल (120), क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर (420), शरीर रचना क्रिया विज्ञानं एवं स्वस्थ (620),  स्टील लाइफ एंड डिजाइन (520)

08

03-01-2023

मंगलवार

इन्फार्मेटिक्स प्रैक्टिसेज(151)

09

04-01-2023

बुधवार

उर्दू (055)

10

05-01-2023

गुरुवार

संस्कृत (53)

11

06-01-2023

शुक्रवार

ब्यूटी  वेलनेस (965), रिटेल (970), बैंकिंग एंड फाइनेंसियल सर्विस (966) हेल्थ केयर (968), फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट (969), ट्रेवल एंड टूरिज्म (971)

 

 

mpopen school
रुक जाना नहीं योजना हाईस्कूल (10 वी) प्रमाण पत्र परीक्षा दिसंबर 2022 टाइम टेबल
Ruk Jana Nahi
Ruk Jana Nahi Exam Time Table 2022

रुक जाना नहीं 10 वीं टाइम टेबल दिसम्बर 2022 – Ruk Jana Nahi Class 10th time Table

मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड रुक जाना नहीं परीक्षा टाइम टेबल 2022

मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड रुक जाना नहीं परीक्षा को एक वर्ष में दो बार जारी करता है। बोर्ड द्वारा परीक्षा को जून और दिसम्बर में आयोजित करवाया जाता है। जिन विद्यार्थियों ने रुक जाना नहीं परीक्षा के लिए आवेदन किया है। उन सभी छात्र/छात्राओं के लिए रुक जाना नहीं 10 वीं की परीक्षा 26 दिसम्बर 2022 से 3 जनवरी 2023 करवाए जायेंगे।

रुक जाना नहीं कक्षा 10 वीं का एडमिट कार्ड

Ruk Jana Nahi Class 10th admit card जारी कर दिया गया है। सभी छात्रों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के 15 दिन पहले जारी कर दिया जाता। छात्र/छात्राएं रुक जाना नहीं कक्षा 10 वीं एडमिट कार्ड को www.mpsos.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके आलावा एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक ऊपर दिया गया है आप वह से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

रुक जाना नहीं 10 वीं टाइम टेबल सम्बन्धित प्रश्न उत्तर

Ruk Jana Nahi Class 10th एग्जाम कब करवाए जाएंगे ?

रुक जाना नहीं कक्षा 24 दिसम्बर तक करवाए जाएंगे।

रुक जाना नहीं कक्षा 10th एग्जाम किसके द्वारा जारी किया जाता है ?

रुक जाना नहीं कक्षा 10th एग्जाम मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल बोर्ड द्वारा जारी किया जाता है।

हम Ruk Jana Nahi Class 10th time Table कैसे चेक कर सकते हैं ?

उसके लिए आपको www.mpsos.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया आपको आर्टिकल में ऊपर दी गयी है।

रुक जाना नहीं कक्षा 10 वीं का एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा ?

अभी तक एडमिट कार्ड को जारी नहीं किया गया परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। सभी छात्रों को एडमिट कार्ड जारी होने पर सूचित दिया जाएगा।

एडमिट कार्ड में हमे कौन कौन सी जानकारियां प्राप्त होंगी ?

छात्र का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम, सब्जेक्ट कोड, परीक्षा की तिथि, परीक्षा प्रारम्भ होने का समय आदि जानकारिया प्राप्त होंगी।

रुक जाना नहीं का फॉर्म / आवेदन पत्र कब भरा जाएगा ?

रुक जाना नहीं का आवेदन पत्र जुलाई तक भर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठना चाहता है वो इसकी अंतिम तिथि से पहले ये आवेदन पत्र को भर सकते हैं।

तारीख

विषय

30 दिसंबर 2022

सामाजिक विज्ञान (300)

26 दिसंबर 2022

विशिष्ट भाषा – हिंदी (001), द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य – हिंदी (401)

02 जनवरी 2023

विशिष्ट भाषा – उर्दू (008), तृतीय भाषा सामान्य – उर्दू (508)

31दिसंबर 2022

विशिष्ट भाषा – संस्कृत (012),
द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य – संस्कृत (512),

29 दिसंबर 2022

गणित (100)

28 दिसंबर 2022

विज्ञान (200)

02 जनवरी 2023

तृतीय भाषा सामान्य – मराठी (502), गुजराती (504), पंजाबी (507), सिंधी (509)
केवल मूक बधिर छात्रों के लिए -पेंटिंग
केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिये – संगीत

27 दिसंबर 2022

विशिष्ट भाषा – अंग्रेजी (011), द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य – अंग्रेजी (411)

03 जनवरी 2023

नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के समस्त विषय

 

School time
ठंड के कारण स्कूल का समय हुआ चेंज | जबलपुर कलेक्टर श्री शेखर कुमार सुमन का आदेश

ड के कारण स्कूल का समय हुआ चेंज

ठंड के कारण स्कूल का समय हुआ चेंज

ठंड के कारण स्कूल का समय हुआ चेंज

jbp col shekhar kumar suman

जबलपुर कलेक्टर श्री शेखर कुमार सुमन ने जबलपुर जिले में लगातार तापमान में गिरावट के कारण बढ़ती सर्दी में रखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय / अनुदानप्राप्त / मान्यता प्राप्त CBSC /ICSC / MPBSE प्राथमिक / माध्यमिक / हाई / हा0 सेकेंडरी शालाओ का संचालन दिनाक 23 नबम्बर 2022 से सुबह 8:30 बजे या उसके पश्चात करने का आदेश दिया .

आगामी आदेश तक यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागु होगा

Jabalpur News

thand
MPBSE DATE
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्यप्रदेश की कक्षा 9 से 12 तक नामांकन और मुख्य परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ाई गई

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्यप्रदेश ने तिथि को बढ़ाते हुए 4 दिसम्बर 2022 तक कर दिया

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्यप्रदेश की कक्षा 9 से 12 तक नामांकन और मुख्य परीक्षा (नियमित और स्वाध्यायी) आवेदन की 20 नबंबर 2022 तक थी , परन्तु छात्रों और अविभावको की सुविधा को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्यप्रदेश ने तिथि को बढ़ाते हुए 4 दिसम्बर 2022 तक कर दिया जिसमे विलम्ब शुल्क के साथ कक्षा 9 से 12 तक नामांकन और मुख्य परीक्षा (नियमित और स्वाध्यायी) आवेदन भरे जा सकते है माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्यप्रदेश का आदेश पढ़ने निचे दी लिंक का प्रयोग करे

Jain Stone
mpbse
MPBSE अब कक्षा 9 से 12 तक की अर्धवार्षिक परीक्षा 12 दिसम्बर 2022 से
mpbse

अब कक्षा 9 से 12 तक की अर्धवार्षिक परीक्षा 12 दिसम्बर 2022 से

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्यप्रदेश की कक्षा 9 से 12 तक की अर्धवार्षिक परीक्षा 1 दिसम्बर 2022 होना था लेकिन अब इसकी तिथी को आगे बढ़ा दिया गया है लोक शिक्षण संचानालय की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन का कारण मध्यप्रदेश में 4 और 5 दिसम्बर 2022 को अनुगूँज कार्यक्रम आयोजित है जिस कारण परीक्षाओ पर इसका असर पड़ सकता है इस कारण यह निर्णय लिया गया की कक्षा 9 से 12 तक की अर्धवार्षिक परीक्षा 12 दिसम्बर 2022 से आयोजित कराई जाये